स्टोरी - किस्सा एक अनहोनी का
राइटर - Shetan.
अगर आपको इस फोरम का " रामसे ब्रदर्स " कहा जाए तो यह जरा भी अतिशयोक्ति नही होगी । आप की प्रायः स्टोरी हाॅरर थीम पर ही आधारित होती है ।
पोजिटिव प्वाइंट - ब्रज भाषा जो आपने इस कहानी मे युज किया । वैसे मुझे इस लेंग्वेज के बारे मे ज्यादा कुछ जानकारी नही है लेकिन मुझे आपका यह शैली और अंदाज दोनो ही बहुत पसंद आया । आपने इस लिपि पर अच्छा खासा रिसर्च किया और यह बहुत बड़ी बात है ।
दूसरा बहुत ही खूबसूरत चीज था सनातनी आस्था के अनुसार वैवाहिक अवसर पर हल्दी का रस्म । इस विषय पर शुभम भाई के स्टोरी पर थोड़ा-बहुत लिख चुका हूं लेकिन यह निर्विवाद रूप सत्य है कि इस रस्म का वैज्ञानिक कारण और धार्मिक कारण कम से कम सनातनी वर्ग मे है ही ।
आपने बिल्कुल सही लिखा , हल्दी रस्म के बाद लड़का और लड़की घर से बाहर नही जाते । उनके कई कारणों मे एक कारण यह भी है कि कहीं इन पर किसी की बुरी नजर न पड़ जाए । कहीं टोना - टोटका न हो जाए । कहीं भुत प्रेत का छाया न पड़ जाए ।
वैसे अधिकतर लोग इन सब चीजों पर विश्वास नही करते । लेकिन मै करता हूं क्योंकि यह सब मैने अपनी आंखो से देखा है और महसूस किया है । कुछ लोग इसे अंधविश्वास को बढ़ावा देने का कहकर मजाक भी उड़ाएंगे पर जो सच है वह सच है ।
नेगेटिव प्वाइंट - स्टोरी के मध्य बार-बार स्टोरी का टाइटल आना ।
देवनागिरी लिपि पर कमजोर पकड़ ।
स्टोरी पोस्ट करने से पूर्व रिवीजन नही करना ।
सजेशन - कहानी अगर देवनागिरी लिपि पर हो तो शब्द सम्बंधित , व्याकरण सम्बंधित चीजों पर बहुत ही मजबूत पकड़ होनी चाहिए । और अगर किसी तरह का कॉम्पिटिशन हो तो जज और भी अधिक बारीकी से स्टोरी का अध्ययन करने लगते है ।
इसलिए मेरा सुझाव है अगर आपकी हिन्दी बहुत अच्छी नही है तो हिंग्लिश मे लिखकर पोस्ट कीजिए । खासकर किसी कॉम्पिटिशन मे ।
हिंग्लिश के अन्तर्गत आप कुछ भी लिख दीजिए , चलेगा । ये कोई मान्यताप्राप्त लेंग्वेज नही है । सारी त्रुटियाँ माफ है । जैसे आप को यार शब्द हिंग्लिश मे लिखना है -
Yaar , Yar , yr. ये सभी शब्द मान्य होंगे ।
कुल मिलाकर बहुत ही बेहतरीन स्टोरी लिखा आपने ।