• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Shayari शायरी और गजल™

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
23,301
49,552
259
बारूद मेरे अन्दर का भीग गया तेरे आंसुओं से।।

वरना ये दिल एक बड़ी घटना को अंजाम दे देता।।
 

Ristrcted

Now I am become Death, the destroyer of worlds
Staff member
Moderator
38,997
34,990
304
दिल कहता है कि तेरे खातिर कुर्बान हो जाऊँ।।
काश कुछ पल तेरे शहर की मेहमान हो जाऊँ।।

तुम अपना नायाब दिल हमको दे दो, वापस मांगो।।

तो मैं मुकर जाऊँ बेईमान हो जाऊँ।।
:love2: lelo
 
  • Haha
Reactions: Mahi Maurya

Ristrcted

Now I am become Death, the destroyer of worlds
Staff member
Moderator
38,997
34,990
304
मैं तेरी कुछ नहीं मगर इतना तो बता।।

मुझे देखकर तेरे जेहन में आता क्या है।।
:chair: kuch nahi kaise.....
 
  • Wow
Reactions: Mahi Maurya

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
23,301
49,552
259
मेरे सामने जब भी तेरा चेहरा नज़र आता है।।

मैं शरमाकर तेरी तस्वीर को बाहों में भर लेती हूँ।।
 
  • Wow
Reactions: TheBlackBlood

TheBlackBlood

αlѵíժα
Supreme
78,222
113,744
354
कोई मुश्किल बिना मुश्किल के हल हो जाय, मुश्किल है ।
रात होने के पहले आज,कल हो जाय मुश्किल है ॥


मेरा महबूब है महबूब कैसा है बताऊँ क्या ।
जोत क्या, चाँद सूरज का बदल हो जाय मुश्किल है ॥

आसमानी किताबों में कही हर बार सच्ची है ।
है आसाँ समझ लेना पर अमल हो जाय मुश्किल है ॥

जिसे पैदा किया पाला बनाया हो किसी काबिल ।
उसी औलाद से माँ की टहल हो जाय मुश्किल है ॥

मेरे महबूब के ही हुश्न का साया है ये दुनिया ।
न हों महबूब से बातें , ग़ज़ल हो जाय मुश्किल है ॥

है सबका रूप अपना रंग अपना और निकहत भी ।
तेरे जैसा ‘कँवल’ कोई कँवल हो जाय मुश्किल है ॥
 

TheBlackBlood

αlѵíժα
Supreme
78,222
113,744
354
तरह-तरह का प्यार बिक रहा बाज़ार में।
दिलों के बढे दाम सुना समाचार में।।


गाँव शहर देखो जजबातों का हल्ला।
गीत गज़लें कहानियां रद्दी बनी प्यार में।।

सब ने बोली लगाईं कीमती हुई तन्हाई।
छप रहे विज्ञापन इनके भी अखबार में।।

खासियत इस लैला की दर्द ज्यादा देगी।
कट जायेगी जिंदगी बस इन्तजार में।।

नौजवान रांझा ताजिंदगी देगा साथ।
रात साँसे हवा हुई बस एक ही पुकार में।।

श्रृंगार के कवि को मिली जब यौवना।
उड़ गये छंद सारे, उसके घर बार में।।
 

TheBlackBlood

αlѵíժα
Supreme
78,222
113,744
354
इंतहा आज इश्क़ की कर दी
आपके नाम ज़िन्दगी कर दी


था अँधेरा ग़रीब ख़ाने में
आपने आ के रौशनी कर दी

देने वाले ने उनको हुस्न दिया
और अता मुझको आशिक़ी कर दी

तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
शाम रंगीन और भी कर दी
 

TheBlackBlood

αlѵíժα
Supreme
78,222
113,744
354
अबके बरस भी वो नहीं आये बहार में
गुज़रेगा और एक बरस इंतज़ार में


ये आग इश्क़ की है बुझाने से क्या बुझे
दिल तेरे बस में है ना मेरे इख़्तियार में

है टूटे दिल में तेरी मुहब्बत, तेरा ख़याल
कुछ रंग है बहार के उजड़ी बहार में

आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बग़ैर
तूफ़ान छुपे हुए हैं दिल-ए-बेक़रार में
 

TheBlackBlood

αlѵíժα
Supreme
78,222
113,744
354
मुँह की बात सुने हर कोई
दिल के दर्द को जाने कौन
आवाज़ों के बाज़ारों में
ख़ामोशी पहचाने कौन ।


सदियों-सदियों वही तमाशा
रस्ता-रस्ता लम्बी खोज
लेकिन जब हम मिल जाते हैं
खो जाता है जाने कौन ।

जाने क्या-क्या बोल रहा था
सरहद, प्यार, किताबें, ख़ून
कल मेरी नींदों में छुपकर
जाग रहा था जाने कौन ।

मैं उसकी परछाई हूँ या
वो मेरा आईना है
मेरे ही घर में रहता है
मेरे जैसा जाने कौन ।

किरन-किरन अलसाता सूरज
पलक-पलक खुलती नींदें
धीमे-धीमे बिखर रहा है
ज़र्रा-ज़र्रा जाने कौन ।
 
Top