आपकी समस्या मैंने Admin
Addicted को भेज दी है, जल्द ही आपको इस परेशानी से निजात मिल जाएगी!
और आपके तकनीकी ज्ञान को देखते हुए ही कुछ दिनों पहले मैंने आपको आगाह किया था की आप मुझसे संपर्क कीजिये वरना भविष्य में आपको इन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, मैंने सामने से आपको व्यक्तिगत संदेश (PM) किया, आपने कोई जवाब नहीं दिया तो लीजिये जिसका डर था, फिर वही हुआ.. हम लोग भी इतने सालों से अकाउंट का उपयोग कर रहे है मगर व्यवस्थित ढंग से इसलिए आज तक हमें तो कोई समस्या नहीं आयी!
आपसे इस मंच के बाहर बात होने से (गूगल चैट/हैंगऑउट, व्हाट्सएप, टेली-ग्राम आदि) चुटकियों में इस समस्या का हल हो सकता है, मैंने इस समस्या के लिए अपना बहुत समय व्यर्थ किया है, कितनी बार सामने से पहल की है मगर आप जवाब ही नहीं देते हो!