बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया
अभय को लेकर मालती ललिता अपनी चिंता ये एक दुसरे से व्यक्त कर उसकी सलामती के लिये प्रार्थना कर रही हैं
पायल और अभय का प्रेम दिनों दिन बढते जा रहा हैं लेकीन एक मर्यादा में
संध्या ने अभय को हवेली में खानें का न्यौता दिया है ये बात रमन को हजम नहीं हुई इस बात पर संध्या और रमन में कहासुनी हो गई तो गुस्से से रमन शंकर के घर पहुंच गया वहा दोनों ने मिलकर अभय को समाप्त करने का निश्चित कर के उस काम में लग गये
होस्टेल में अभय और सायरा का मिलन होने से रह गया लेकीन कब तक
खेत का हिसाब किताब सिखाने के नाम से मजनू राज चांदनी को अपने घर में ले गया वहा गीता ताई ने उसका बडा ही अच्छा स्वागत किया ये चांदनी कौन है ये गीताताई को मालूम हैं और राज भी उसका दिवाना हैं ये भी वहा राज और अपने लिए चांदनी की मौन स्विकृती नजर आती है
हवेली जाते समय राज और चांदनी ने अपने अपने फोन नंबर दिये पर यहाँ अभय खंडहर नहीं जायेगा ये वादा भी लिया राज से
ये साला रमन चांदनी के बातों के जाल में पुरी तरहा से फस कर हवेली हथियाने का सोच रहा हैं
अमन भी अपनी चाल चल कर पुनम को पायल के कपडे पहनाकर चुदाई कर रहा हैं इससे अभय की नजर में पायल को बदचलन साबित करने का उसका मकसद जो हैं पुरा होने की कगार पर है अभय निराशा में पास में पडी कुल्हाडी उठा कर कुछ घटना को अंन्जाम दे उसके पहले उसे किसी ने टोक दिया
अभय को टोंकने वाला कौन है और क्या अमन अपने प्लॅन में सफल होता देखते हैं आगे
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा