• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,827
304
बहुत ही सुंदर update....

115:
भाई चाहे कुछ कहो - कई तीर्थों में मैंने भव्य आरतियाँ होती देखी हैं। सच में, शंख, घंटे, ढोल, मृदंग इत्यादि की ध्वनियाँ जब गूंजती हैं, तो ऐसा माहौल बनता है कि क्या कहें! एकदम दिव्य! मन कहीं और ही चला जाता है। आपने उतना बड़ा लिखा नहीं - कहानी का वो उद्देश्य ही नहीं है - लेकिन अगर लिखते, तो आनंद आ जाता! :)

गुरुत्व शक्ति व्योम को मिली, उधर उस डिबिया में वापस भी आ गई। यह रोचक बात है। जैसा कि आपने एक्सप्लेन किया है, कि अगर गुरुत्व शक्ति किसी सुयोग्य व्यक्ति को मिलती है - हमारे केस में ‘व्योम’ को - तो वो उसका रिप्लेसमेंट भी वापस अपने सही स्थान पर चला जाता है। बढ़िया। पॉजिटिव मल्टिप्लिकेशन! 👍

चिकनी अंडाकार चट्टानें - यह सुनते ही मुझको पहला शब्द जो चमका वो था “अंडे”! हा हा! 😂

टेरोसौर (Pterosaur) उड़ने वाले डायनासौर की एक प्रजाति थी। शायद कुछ पाठकों को न मालूम हो, लेकिन वैज्ञानिक ये मानते हैं कि आधुनिक चिड़ियें, दरअसल, डायनासौर से ही विकसित हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुछ चिड़ियाँ, जैसे, ऐमू, कैसोवरी, या फिर अफ्रीका के ऑस्ट्रिच (शुतुरमुर्ग) देखने में डायनासौर जैसे ही प्रतीत होते हैं।

ख़ैर…

वर्णन थोड़ा अतिशय लगा - स्पीलबर्ग की जुरैसिक पार्क फिल्मों जैसा! छोटे चूज़े बहुत निर्बल होते हैं, ख़ास कर बड़ी प्रजाति के चिड़ियों के। वो पूरी तरह से अपनी माँ / पिता पर आश्रित होते हैं खाने पीने के लिए। उनके लिए ऐसे शिकार कर पाना... अगर असंभव नहीं है, तो देखा नहीं गया है। बेहतर होता आगर आप बड़े टेरोसौर को यह करते दिखाते।

कहाँ सोचा था कि तौफ़ीक़ नपेगा, लेकिन यहाँ तो अल्बर्ट ही चला गया। 😢


अल्बर्ट के जाने से अब इस ग्रुप को वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि देने वाला कोई नहीं बचा। शेफ़ाली तार्किक रूप से संपन्न है, लेकिन उसका अलग महत्त्व है।


116:
यार वो मछली गायब कैसे और किधर हो गई? पहले और दूसरे वार से वेगा को जोडिएक घड़ी ने बहुत हद तक बचा लिया। लेकिन प्रश्न ये है कि इतने कम समय में इतनी बार हमला! वेगा को मार कर किसको क्या हासिल होने वाला है? जिस तरह से मछली और नाग गायब हुए हैं, यह बहुत ही रहस्यमय है।

लेकिन सांड़ नहीं गायब हुआ? वो कैसे? छुट्टा सांड़ अमेरिका की सड़कों पर यूँ नहीं घूमते।

लेकिन… अब दोहरी मुसीबत एक साथ ही वेगा के सर पर मँडरा रही है।

117:
एलेक्स ज़िंदा है? हम्म्म!

एक तो अनगिनत पात्र हैं और थोक के भाव मर रहे हैं; ऐसे में किस किस का ब्यौरा रखा जाए भला! :confused3:

एलेक्स की हरकत समझ नहीं आई - पहले तो भाई का पृष्ठभाग मेडुसा को देख कर फ़ट गया, फिर वो उसका पीछा भी करने लगा। अरे यार - कोई मुसीबत के पीछे जान-बूझ कर क्यों जाना चाहेगा? इस समय उसकी हालत आसमान से गिरे, खजूर पर अटके जैसी ही है।

फिर भी उंगली करने की गज़ब की खुजली है उसमें।

विषधर ने सही कहा - एलेक्स सौ फ़ीसदी मूर्ख है। घंटा कोई अच्छाई है उसमें - पहले बार-बार बार-बार उंगली करना, फिर बोलने वाले सर्प की बात मानना (ओल्ड टेस्टामेंट और कृष्ण लीला की कहानियों से भी कुछ नहीं सीखा इसने)! लेकिन विषधर के बचने से क्या प्रभाव होगा? देखने वाली बात रहेगी।

118:
क्रिस्टी की हिम्मत और हौसले, तेजी और बुद्धिमत्ता की दाद देनी ही पड़ेगी। सच में - यही सब तो मनुष्य के हथियार हैं। इन्ही के बल बूते पर उसने इस आधुनिक संसार की रचना करी है।

वाह भाई! 👏

119:
यार ये बात समझ में नहीं आई कि इतना खतरा होने पर भी राजकुमारी त्रिकाली महादेवी की पूजा करने क्यों निकले?

व्योम की हिम्मत और उसके बलिष्ठ शरीर की मसल्स देख त्रिकाली व्योम पर मोहित हो गई।” -- हो सकता है, होना भी चाहिए -- लेकिन जिस समय आपने यह लिखा, उस समय असंभव है। जब गाँ* फटती है, तो किसी पर मोहित होने वाला विचार सबसे अंत में आता है। इस समय त्रिकाली को व्योम की मदद करने का विचार आना चाहिए था। इसलिए थोड़ा अटपटा लगा यहाँ।

हाँ - गोंजालो की पराजय के बाद वो व्योम पर मोहित होती, तो सब समझ में आता।

तुम भी देवी के सामने हाथ जोड़ लो।” त्रिकाली ने व्योम से कहा- “देवी सबकी इच्छाएं पूरी करती हैं।” -- चल गया तीर, लग गया निशाना! हा हा हा हा हा!!! 😂😂

त्रिकाली ने बिना बताये व्योम भाई से बियाह कर लिया है, और महादेवी उसकी साक्षी भी बन गई हैं। धोखेबाज़ त्रिकाली!! हा हा हा! 😂😂👏

120:
सुयश को भी पाने बुद्धि कौशल को आजमाने का मौका मिला।

121:
आपने रूपकुण्ड झील के बारे में लिखा - मैंने वहाँ दो बार ट्रेक किया है (करीब बीस साल पहले)। क़रीब साढ़े सोलह हज़ार फ़ीट ऊँचाई पर है यह और त्रिशूल और नंदा-घुंटी पीक्स के बीच है। बहुत बड़ी नहीं है - कोई 38-40 मीटर ही होगा इसका डायमीटर। गोल नहीं है, अंडाकार है। लेकिन एक छोटी झील के लिए इसकी गहराई में बहुत अंतर रहता है - शायद 3 से 50 मीटर तक! ट्रेकिंग करते समय बेदनी बुग्याल (बहुत ही सुन्दर जगह… यहाँ पर ब्रह्म कमल मिलते हैं), भगवाबासा, कालु विनायक स्टॉप्स आते हैं। कालु विनायक में भगवन गणेश की काले रंग की मूर्ति है। इसलिए उसका नाम यह है।

जिन नर कंकालों का आपने ज़िक्र किया है, उनके दो समय काल बताए जाते हैं। नौवीं (राजजात यात्रा उसी समय शुरू हुई थी, इसलिए यह इंडिकेशन होता है ये लोग धार्मिक यात्रा पर आए हुए थे) और उन्नीसवीं शताब्दी (इनका डीएनए टेस्ट बताता है कि ये लोग ईस्टर्न मेडिटेरेनियन से रहे होंगे)। यह एक बेहद महत्वपूर्ण झील है, जिसका समुचित संरक्षण होना चाहिए। लेकिन ढीली ढाली सरकारों और लम्पट ट्रेकर्स, टूरिस्ट्स, और धर्म-यात्रियों के चलते, झील को बहुत नुक़सान हो रहा है। झील क्या, हर चीज़ को। बीस साल पहले जब गया था वहाँ, तो बेदनी बुग्याल में ढेरों ब्रह्म कमल मिलते थे, लेकिन तीन साल पहले एक मित्र वहाँ गए, उनको एक नहीं दिखा।

कलिका --- अनंत किरदारों की फ़ेहरिस्त में एक और!!

कलिका का द्वार चुनाव और तर्क बहुत बढ़िया लगा। मेरा भी यही तर्क था।
मेरे हिसाब से उस स्त्री को “पति के सर और भाई के धड़” वाले व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। व्यक्ति की पहचान उसकी चेतना, स्मृतियों, और व्यक्तित्व से बनती है, जो उसके मस्तिष्क में निहित होती हैं। पति के सर वाला व्यक्ति उस स्त्री का वैवाहिक साथी है, जिसके साथ उसका भावनात्मक और सामाजिक बंधन है। विवाह में संतान आवश्यक हैं, लेकिन कहानी में स्त्री के संतानों के बारे में कोई उल्लेख नहीं है। इसलिए यह कह नहीं सकते कि उसकी कोई संतान है या नहीं। अतः, यह भी मान सकते हैं कि स्त्री और उसके पति की संतान हो चुकी हों और उन्होंने अपना ऋण उतार दिया है।

122:
कलिका के तर्क वितर्क के लिए, “अहो,” “अहो,”! देवि, तुम धन्य हो!
मैं भी महर्षि व्यास को चुनता, क्योंकि गुरु ही “प्रकाश” का अर्थ समझाते हैं… प्रकाश (ज्ञान) और अन्धकार (जड़ता) के भेद को बताते हैं।


Raj_sharma राज भाई - यह कहानी न केवल मनोरंजन ही करती है, बल्कि नीति, दर्शन, और संस्कृति से परिचय भी कराती है। सच में - फ़ोरम तो क्या, बाहर बड़े बड़े नामचीन लेखकों की लिखी कहानियों/उपन्यासों में से भी कोई भी इसके निकट नहीं फ़टकती दिखती। यह एक कालजयी रचना है भाई!

अति उत्तम! वाह! वाह! 👏👍♥️

आपने इसके लिए न जाने कितना शोध किया होगा! और फिर उनको अपनी कल्पना के तार से पिरोया! अत्यंत कठिन कार्य है।
रचना को निःशुल्क हमारे संग साझा कर रहे हैं, हमको आपका धन्यवाद करना चाहिए! 🙏

वैसे, इस बार भी मैंने फिर से फ़ूफागिरी (जबरदस्ती का ज्ञान बघारू) दिखा दी। 😂😂😂😂

चौदह वर्ष पूर्व कलिका - जो दिल्ली के एक मैग्जीन की संपादक थी - ने यक्षलोक के प्रहरी युवान के कठिन सवालों का जो जवाब दिया वह बिल्कुल महाभारत के एक प्रसंग ( युधिष्ठिर और यक्ष संवाद ) की तरह था ।
क्या ही कठिन सवाल थे और क्या ही अद्भुत जवाब थे ! यह सब कैसे कर लेते है आप शर्मा जी ! पहले तो दिमाग मे कठिन सवाल लाना और फिर उस सवाल का जवाब ढूंढना , यह कैसे कर लेते है आप !
यह वाकई मे अद्भुत था । इस अपडेट के लिए आप की जितनी तारीफ की जाए कम है ।

शायद सम्राट शिप से चौदह साल पहले जो शिप बरमूडा ट्राइंगल मे डुब गया था , उस शिप मे ही कलिका की बेटी सफर कर रही होगी । वह लड़की आकृति हो सकती है । वह आकृति जो शलाका का क्लोन धारण कर रखी है ।

दूसरी तरफ सामरा प्रदेश मे व्योम साहब पर कुदरत बहुत ही अधिक मेहरबान हो रखा है । वगैर मांगे छप्पर फाड़ कर कृपा बरसा रहा है । पहले अमृत की प्राप्ति हुई और अब राजकुमारी त्रिकाली का दिल उनपर धड़क गया है ।
मंदिर मे जिस तरह दोनो ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र पहनाया , उससे लगता है यह रक्षा सूत्र नही विवाह सूत्र की प्रक्रिया थी ।


इन दो घटनाक्रम के बाद तीसरी तरफ कैस्पर का दिल भी मैग्ना पर मचल उठा है और खास यह है कि यह धड़कन हजारों वर्ष बाद हुआ है । लेकिन सवाल यह है कि मैग्ना है कहां !
कहीं शैफाली ही मैग्ना तो नही ! शैफाली कहीं मैग्ना का पुनर्जन्म तो नही !

कुकुरमुत्ता को छाते की तरह इस्तेमाल करते हुए सुयश साहब और उनकी टीम का तेजाबी बारिश से खुद को रक्षा करना एक और खुबसूरत अपडेट था । पांच लोग बचे हुए हैं और एलेक्स को मिला दिया जाए तो छ लोग । तौफिक साहब की जान जाते जाते बची , लेकिन लगता नही है यह साहब अधिक दिन तक जीवित रह पायेंगे ।
कुछ मिलाकर पांच प्राणी ही सम्राट शिप के जीवित बचेंगे , बशर्ते राइटर साहब ने कुछ खुराफाती न सोच रखा हो ।
ये मिश्रित पांडव जीवित रहने चाहिए पंडित जी ! :D

सभी अपडेट बेहद खुबसूरत थे ।
रोमांच से भरपूर ।
एक अलग तरह की कहानी , एक अद्भुत कहानी ।
और आउटस्टैंडिंग राइटिंग ।

Casper ko itne din baad Achanak shefali ki yaad aana, aur fir swet mahal jaana kuch to locha hai, udhar Vikram and varuni us mahal ko nakshatra lok ki dharohar bata rahe the, Casper ne unka waham bhi nikaal diya😅 idhar uss chhote se penguin ne Megna naam kyu likha? Aur shefaali ke pairo ke neeche ki barf tootna, shefaali ka dolfinn ke peeche jaana, aur waha maujood megna ki dress 👗 ka shefffali ko fit baithna, ye sab ishara kar rahe hain ki shefali and Megna ka kuch connection to hai.
Awesome update and superb writing ✍️ brother 👌🏻 :bow:

Ye ulka pind ka kya locha hai guru ji??? Waise fir se ek baar gajab ka Update diya hai :bow:

बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक साथ में खतरनाक अपडेट है भाई मजा आ गया
ये ड्रेंगन लढते वक्त जेनिथ की शक्ति सभी के सामने आ गयी पर पुरी तरहा से नहीं
खैर देखते हैं आगे क्या होता है
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा

Mast starting hai buddy .

Padhna chaku kar Raha hu , aj se . ❤️😁

Shaandar Romanchak Update 👌

Nice update....

Out of station tha bhai kaam ki wajah se !

Wah Raj_sharma Bhai Wah,

Sama bandhna kise kehte he, agar kisi ko janana ho to ye story padhe............

Gazab ki updates he sabhi...........romanch ki koi kami hone nahi dete ho vakil sahab........

Keep rocking Bro

Besabari se intezaar rahega next update ka Raj_sharma bhai....

nice update

BAHUT MAST STOTY

सुयश और शलाका का 5000 वर्ष बाद मिलन
शेफाली की शरारती मांग
अच्छा और चटपटा अपडेट

Mega review promise by me
Raj_sharma

Theory by baba ARCEUS ETERNITY
Toh chalo kuch idea nikalte Hain .

Hamari bramhand sath tatav se mil kar Bana hai.

Tatav Agni, jal ,aakash ,vayu , dharti , prakash aur dwani.

Aur In pancho shakti mein do log ne ek ek shakti hasil ki hai.

Pehli Trishal - Dwani shakti

Dusri Kalika - Prakash Shakti

Toh chalo ek baar mann lete hai dhara ke pass bhi prathivi shakti ho shayad.
lekin baki ki four shakti kaha hogi unhe Prapt karne wala hoga kon .

Kya shakti hasil hasil karne wale suyush and team se connected ho sakte hai kyuki inke dushmano ko harane mein bahut papad belne Padenge issilye shakti toh chahiye hogi .

Aur posidian ke woh kale moti mein seven tatav ki control ki shakti hogi toh
Yaha Tatav shakti bahut important hone wala hai .

Yaha cheeje hi posedian ke kale moti aur clito aazad karwane ke liye horahi hai.

Abhi recently aaye update mein bhi Trisal ka Jikar hua toh usme Trishal Trikali ki daughter aaya .

Same with kalika ki beti hogi kon - yaha mein Jaa aakriti ke Sath Jaa Raha hu
Ki shayad aakriti kalika ki beti ho .

Kyoki isme logic ye aaraha ki aakriti india se hai aur kalika bhi indian thee .
Ek isme ek aur Logic aaraha hain

Hamara second Hero - Vyom ki Trikali araka dweep ek side se
Hamare dusre hero - suyash ki aakriti araka dweep ke dusre side .

Ab yaha shalaka ka suyash ke sath
Mel kis Tarah set kare ye muskil hai
Lekin ye bhi sambhav hai ki suyush sir dono KO sath setting karle 😂.

And one question ki ek update mein shalaka ke satho baithiyo ke pass TaTav shaktiyo ka mention hain Toh ye kaise shambhav hua ki prakash aur dwanika ki shakti Trishal aur kalika ke pass aagayi .

( Kaya yaha ye logic lagau ki shalaka ke bhaiyo ke pass woh shakti permanent ho aur ye Trishal aur kalika ne sirf temparary ya sirf shakti ka ansh matra hasil kiya ho )


Point 2
Megna vs posedian
Yaha mera last review meine Dono ke bich dushmani ka socha ki kyo Megna posedian ke against ho gayi thee.

Yaha mujhe ek aur tark mila ki Megna toh maya ki daughter thee hi nahi woh toh gargyan family se belong karti hai aur Yurela hi megna ko maya ke pass sounp kar gaye thee ..

ab chala mera dimag wapis
Mein maduza ke description wale update ko read kiya aur mujhe pata chala ki madusa ko marte waqt madusa pregnant thee .

Issilye mera thought ye hai ki Maanlo Madusa ka marne se pehle kisi Tarah megna ko Janm de diya ho aur yurela ki Jariye megna ko maya ko sounp diya ho.
Aur iss thought ko Aur strong banata hai, maduza ne hi shaffali ko megna ka dream aaya thaa .


Raj_sharma bhai ye confirm kar sakte ho tilism ring ya kala moti ko , abhi jo megna ki theory ke hisab se chale toh megna posidian Ki daughter hue

Toh story ke hisab se koi dev putri hi wo kala moti dharan kar sakti hain Toh hamm kya megna ko bhi dev putri consider kare ya uski Maduza gargyin vash ki toh usee dev Putri consider Nahi kar sakte.

Ab iss Thought ko aur strong banata hai mera Recent review ki theory " megna= shaffali "

Kyoki Mann lo iss story ki main character shaffali hai aur shaffali ka jikar bhi pehle hi update mein hua thaa .
Isse idea laga lo ki shaffali iss story ki main lead mein sabse jyada important hai .

Toh sab soch rahe ho ki kale moti ki hakk daar shalaka hai jabki kala moti shaffali le jaye .

But mera thought kamjor bhi hai fir shalaki ki kya jarurar story mein .

mera ek guess hai shayad shalaka amar ho shayad issilye woh aage chal kar altantic devi wahi bane aur shaffili sirf tilism todne ke liye bane .

Jo bhi ho bhayankar confusing hai .


Next point 3
wild theory and future prediction

Ye yudd hoga woh shayad Jagain aur devto ke bich lekin mujhe kyo lag raha ki posedian ko ju iss yudh mein villian banwaoge aur mere hisab se posedian villian banna bhi chahiye kyuki usne muduza Ke sath Galat kiya .


Sath hi iss yudh hamare bramhand ke swami Tri murti yudh dekhnege .
Lekin yudd mein part nahi lenge woh .


Aur yaha mujhe ye Samjh Nahi aaraha ki ju cristi Jenth taukiff alex ye teeno iss tilism ko todne ke madhyam kaise banege . kyuki mein itna toh samjh gaya hu suyash ka aryan roop aur shalaka ne panch haraaz saal pehle kuch bada karne ki jarur sochi hogi .

Aur woh Trisal ke vyom ke yodha ki theory ko dekhe Toh past pata chal rahe hain.

Iss hisab se Cristi jenith taukiff alex ke past hoga kuch , kyuki ye tilism todne jaarahe aise toh random thodi honge kuch na special toh honge ye .

Then mera anuman hain ki 5000 saal pehle kuch bada huwa hoga kyuki shalaka ka gayab HoJana bhi rehsya bana huwa hain abhi ki kyo woh gayab thee .

Then ye 5000 saal pehle Mahabharata bhi huwa thaa toh kya ju iss story mein uss samay ka bhi kuch portain likhoge kya .

Then yaha ek aur baat hain ki story ki ending sad rakhoge ya happy .

Baaki ki theory dimag mein aane ke baad abhi ke liye itna hi .

Chalo hamne hamara promise pura kiya ab ju badka badka update ki line laga do.

Waiting for more

Next update ka review next week ..

lovely update..taufik ki wajah se kitab saamne aa gayi par ek achchi baat huyi ki suyash aur devi shalaka ki mulakat ho gayi ..suyash ne do shalaka me asli kaun hai iski pariksha li aur aakhir me do premiyo ka milan ho hi gaya . ab shefali aur christi maja le rahi hai devi shalaka ki 🤣🤣..ek pizza maang rahi hai to ek naye kapde ..
par devi shalaka ne aisa kyu kaha ki jungle se nikalne ke alawa kuch bhi maang lo 🤔🤔 .
suyash aur shalaka ka past bhi jaanna hai shayad wo aage pata chale ...

Nice update👌👌

Nice update....

Bhut hi badhiya update Bhai
Taufik ki vajah se vah kitab samne aa gayi aur usi ke chalte suyash aur shalaka ka 5000 varsho baad milan ho gaya
Shaifali aur kristi shalaka ke maje le rahe hai
Dhekte hai aage kya hota hai

Nice update....

Beautiful update and nice story
dev61901
Update pura adventure se bhara hua tha, kahin ye Trishal... Trikali ka pita toh nahi hai, yadi ha toh phir uski wish jaldi hi puri hone wali hai, kyunki Vyom Samra rajya mein hi hai. Ye naam bhi aapne ajeeb ajeeb sa rakha hua hai ek baar mein jyadatar yaad hi nahi aata hai???

Khair wo sound power ko kisliye pane ke liye gaya tha??

Update posted friends :declare:
 
  • Like
Reactions: dhalchandarun

ak143

Member
145
257
78
#129.

शलाका ने त्रिशूल को अपने मस्तक से लगा कर कुछ देर के लिये आँखें बंद कर लीं।

कुछ देर बाद शलाका ने अपनी आँखें खोलीं और कहा- “क्षमा करना क्रिस्टी, पर ऐलेक्स को मैं ढूंढ पाने में असमर्थ हूं, शायद वह पृथ्वी के किसी भी भाग में उपस्थित नहीं है।”

“क्या वो......मर चुका है?” क्रिस्टी ने डरते-डरते पूछा।

“नहीं...वो मरा नहीं है, पर शायद वह किसी ऐसे लोक में है, जो पृथ्वी की सतह से परे है। चिंता ना करो क्रिस्टी, ईश्वर ने चाहा तो वह जल्द ही तुमसे आकर मिलेगा।” शलाका ने क्रिस्टी को सांत्वना देते हुए कहा-
“तुम्हारी दूसरी इच्छा मैं पूरी किये देती हूं।”

कहकर शलाका ने पुनः अपना हाथ हवा में हिलाया। जिससे शैफाली को छोड़ वहां खड़े सभी लोगों के शरीर पर पहनी ड्रेस बदल गयी।

सभी की नयी ड्रेसेज, उनकी पसंद की थीं।

“तुम्हें कुछ नहीं चाहिये क्या आर्यन?” शलाका ने सुयश की आँखों में झांकते हुए प्यार से पूछा।

“मुझे तो सिर्फ सवालों के जवाब चाहिये बस।” सुयश ने कहा।

“पूछो...क्या पूछना चाहते हो?” शलाका ने कहा- “जहां तक सम्भव होगा, मैं तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगी।”

“क्या मैं पिछले जन्म में आर्यन था?” सुयश ने पहला प्रश्न किया।

“हां, तुम्हारे पिछले जन्म का नाम आर्यन था।” शलाका ने जवाब दिया।

“तुमने कहा कि तुम 5000 वर्ष से मुझसे दूर थी। तो अगर मैं 5000 वर्ष पहले मर गया था तो इतने वर्षों के बाद मेरा जन्म क्यों हुआ?

“इसका उत्तर इसी लाल किताब ‘वेदान्त रहस्यम्’ में है, पर किसी कारण से मैं यह तुम्हें अभी नहीं बता सकती।“

“इस लाल किताब में!” सुयश के शब्दों में आश्चर्य भर गया- “इस लाल किताब से मेरा क्या रिश्ता है?”

“वेदान्त रहस्यम् मरने से पूर्व तुमने ही लिखी थी, मैं स्वयं इस किताब को इतने वर्षों से ढूंढ रही थी, मुझे भी इस किताब से कई सवालों के जवाब चाहिये।”

“वह दूसरी शलाका कौन थी?”

“अभी मुझे पक्का नहीं पता, पर वो शलाका शायद आकृति थी।” कहते-कहते शलाका के चेहरे पर गुस्से के निशान आ गये।

“वह यह वेदान्त रहस्यम् क्यों छीनना चाहती थी? और तौफीक इस लाल किताब से उसके पास कैसे पहुंच गया था?”

“वेदान्त रहस्यम् में वेदालय की शिक्षा समाप्त होने के बाद के कुछ रहस्य हैं। यह वेदान्त रहस्यम् पूरे ब्रह्मांड का द्वार है, इसके हर पृष्ठ पर व्यक्तियों और स्थानों के अनेकों चित्र अंकित हैं, किसी भी चित्र को छूकर उस व्यक्ति या स्थान के पास जाया जा सकता है। शायद आकृति भी इस किताब के माध्यम से किसी ऐसी जगह पर जाना चाहती है, जिसके बारे में उसे पता नहीं है।”

“तुम देवी हो, मैं, यानि आर्यन मर चुका है, फिर आकृति इतने वर्षों से जिंदा कैसे है?”

“शायद उसने अमृतपान कर रखा है, इसलिये वह अमर हो गयी है।”

“आकृति का चेहरा तुमसे कैसे मिल रहा है? क्या वह रुप बदलने की कला भी जानती है?”

“नहीं...मेरी जानकारी के हिसाब से आकृति रुप बदलने की कला नहीं जानती, पर जब मैं इतने वर्षों से शीतनिद्रा में थी, तो अवश्य ही आकृति ने कुछ और भी शक्तियां प्राप्त की होंगी, पर उसके बारे में अभी मुझे कुछ नहीं पता।”

“तुमने आज से पहले मुझसे सम्पर्क करने की कोशिश क्यों नहीं की?”

“जब देवालय से अपनी पढ़ाई समाप्त करने के बाद तुम गायब हो गये और कई वर्षों तक नहीं मिले, तो मैंने गुरु नीलाभ से तुम्हारे बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि तुम्हारा वो जन्म पूरा हो चुका है, अब तुम 5000 वर्षों के बाद ही दूसरा जन्म लेकर मुझसे मिलोगे। इसलिये मैंने भी स्वयं को 5000 वर्षों के लिये शीतनिद्रा में डाल दिया था। मैं भी अभी कुछ दिन पहले ही शीतनिद्रा से जागी हूं।

“शीतनिद्रा से जागते ही मैंने अपनी शक्तियों से तुम्हें ढूंढा। तुम उस समय मेरे मंदिर में मेरी मूर्ति छूने जा रहे थे। देवताओं के आशीर्वाद से मेरी उस मूर्ति को छूने वाला हर इंसान मारा जाता है, जैसे ही तुम मेरी मूर्ति छूने चले मैंने अपनी कुछ शक्तियां तुम्हारे शरीर पर बने टैटू में डाल दीं, जिससे तुम मेरी मूर्ति छूने के बाद भी बच गये।

उन्हीं शक्तियों ने बाद में तुम्हें आदमखोर पेड़ और बर्फ के ड्रैगन से बचाया और जब आज मैंने तुम्हें इस किताब और दूसरी शलाका के साथ देखा तो मैं अपने आप को रोक नहीं पायी।

इस द्वीप के हर एक भाग पर इसके रचयिता का अधिकार है, जो सदैव देवताओं के सम्पर्क में रहता है। अगर उसने मुझे तुम्हें यह सब बताते देख लिया तो मैं भी मुसीबत में पड़ सकती हूं।”

“इस द्वीप का रचयिता कौन है?”

“यह बात मुझे नहीं पता क्यों कि यह बात मेरे जन्म से लगभग 14000 वर्ष पहले की है। अगर मैं शीतनिद्रा में नहीं होती तो शायद इस बात को अब तक जान चुकी होती।”

“मेरे इस टैटू के निशान को तो मैंने इस जन्म में बनवाया था, फिर इसकी आकृति तुम्हारे महल में कैसे दिख रही थी?”

“आर्यन ने एक बार वेदालय में एक प्रतियोगिता के बीच में सूर्यलेखा नाम की एक कन्या की जान बचाई थी और उसे अपनी बहन के रुप में स्वीकार किया था, उस समय तक आर्यन को नहीं पता था कि सूर्यलेखा भगवान सूर्य की पुत्री हैं।

"बाद में भगवान सूर्य ने तुम्हें यह आशीर्वाद दिया था कि तुम हर जन्म में सूर्यवंश में ही जन्म लोगे और हर जन्म में यह सूर्य की आकृति किसी ना किसी प्रकार से तुम्हें प्राप्त हो जायेगी। बाद में इसी सूर्य की आकृति से भगवान सूर्य तुम्हारी किसी ना किसी प्रकार से रक्षा करते रहेंगे।”

“ऐमू को अमरत्व कैसे प्राप्त हुआ?”

“ऐमू को जो हम लोग समझते हैं, वह वो नहीं है। उसमें कुछ राज छिपा है जो मैं तुम्हें समय आने पर बताऊंगी।”

“जब भी मैं तुम्हारी मूर्ति को छूता था, मुझे उसका स्पर्श तुम्हारे शरीर के समान लगता था। ऐसा कैसे होता था? और एक बार तो तुम्हारी मूर्ति छूने पर मुझे आर्यन की आवाज भी सुनाई दी थी। वह सब कैसे हो रहा था?”

“ये चीजें भी सबके सामने पूछोगे क्या?” शलाका ने अर्थपूर्ण ढंग से मुस्कुराते हुए कहा- “अरे मैं तुम्हें हमेशा से देख रही थी, अब ये मौका भी अपने हाथ से जाने देती क्या?”

“हम लोगों ने कुछ नहीं सुना, हम लोग तो पिज्जा खा रहे हैं। आप लोग अपनी बातों को जारी रखें।” शैफाली ने ही-ही करके हंसते हुए कहा और फिर से पिज्जा खाने में जुट गयी।

“तुम्हारे महल में मौजूद वह सिंहासन कैसा था? जिसकी वजह से मैं समय-यात्रा पर चला गया था।”

“वह सिंहासन हमारी शादी पर हमें यतिराज हनुका ने दिया था।”

“एक मिनट...तुमने कहा कि हमारी शादी पर...!” सुयश ने आश्चर्य से कहा- “क्या हमारी शादी हो चुकी थी?”

“जल्दी-जल्दी पिज्जा खाओ सब लोग, उधर एक पार्टी की तैयारी और हो गई है।” शैफाली ने सबको सुयश और शलाका की ओर इशारा करते हुए कहा।

वैसे तो सभी को दोनों के सभी शब्द सुनाई दे रहे थे, फिर भी शैफाली के इस तरह से कहने से सभी जोर से हंस दिये।

“वो...वो....मैं अभी बताना तो नहीं चाहती थी...पर गलती से मुंह से निकल गया। पर सच यही है कि हमारी शादी हो चुकी थी।” शलाका ने सिर झुका कर धीरे से शर्माते हुए कहा।

“हाय..हाय भाभी क्या शर्माती हैं।” क्रिस्टी ने भी चटकारा लेते हुए कहा- “भैया की तो निकल पड़ी। एक मेरा वाला है, पता नहीं कौन से पाताल में चला गया?”

सुयश ने घूरकर क्रिस्टी को देखा और फिर धीरे से हंस दिया।

“हां तो मैं बता रही थी कि वह सिंहासन हनुका ने दिया था और उस से समय यात्रा संभव है। हनुका ने वह सिंहासन इसी लिये दिया था कि हमें जब भी वेदालय की याद आये तो हम उस सिंहासन से वेदालय के समय में जाकर अपनी यादों को ताजा कर सकें।” शलाका ने कहा।

“वेदालय का निर्माण क्यों किया गया?”

“महागुरु नीलाभ ने इस ब्रह्मांड की रक्षा के लिये 6 जोड़ों का चुनाव किया। 10 वर्ष तक उन सभी जोड़ों को वेदों के द्वारा शिक्षा देकर महायोद्धा का रुप दिया गया। उन सभी महायोद्धाओं को अमृतपान करा के एक लोक दिया जाना था, जहां से उन्हें अनंतकाल तक पृथ्वी की रक्षा करनी थी। बाकी के 5 जोड़ों ने अमृतपान करके एक-एक लोक संभाल लिया, पर हमने ऐसा नहीं किया।”

“हमने क्यों ऐसा नहीं किया?”

“क्यों कि हमें आपस में शादी करनी थी और कोई भी महायोद्धा आपस में शादी नहीं कर सकता था इस लिये हमने सारी शक्तियों का त्याग कर दिया और शादी कर ली।”

“जब वेदालय में बाकी के 5 जोड़े थे, तो मैं, तुम और आकृति 3 लोग क्यों थे?”

“वेदालय में तुम और आकृति जोड़े में ही आये थे। मैं अकेली आयी थी।”

“तो महागुरु नीलाभ ने तुम्हें हमारे साथ क्यों रखा?”

“इसके बारे में मुझे भी पता नहीं है। यही तो वह एक परेशानी थी, जिसने हमें 5000 वर्ष तक मिलने का इंतजार कराया।” यह बात बताते समय शलाका की आवाज में दुख ही दुख भर गया।

“फिर शादी के बाद मेरी मृत्यु कैसे हुई?”

“तुम्हें कोई नहीं मार सकता था, तुमने स्वयं अपनी मृत्यु का वरण किया था।”

“मैं भला स्वयं को क्यों मारने लगा और वह भी तब जबकि तुमसे मेरी शादी भी हो चुकी थी।”

“इसी बात का राज तो मुझे भी जानना है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस रहस्य को तुमने ‘वेदान्त रहस्यम्’ में अवश्य लिखा होगा। इसीलिये मैं इस किताब का हजारों वर्षों से मिलने का इंतजार कर रही थी।”

“ऐसा क्या है इस किताब में....मैं भी इसे पढ़ना चाहता हूं।”

“अभी यह किताब मैं लेकर जाऊंगी ....क्यों कि जब तक तुम्हें, तुम्हारी पूरी स्मरण शक्ति ना मिल जाये, तब तक मैं तुम्हें यह किताब पढ़ने नहीं दे सकती।”

“क्यों? तुम आखिर ऐसा क्यों कर रही हो?”

“क्यों कि मैं तुम्हें दोबारा नहीं खोना चाहती और इस किताब में कुछ ना कुछ तो अवश्य ऐसा है, जो अभी तुम्हारे लिये सही नहीं है और वैसे भी इस मायावन में प्रवेश करने के बाद बिना तिलिस्म तोड़े कोई भी बाहर नहीं निकल सकता।”

“अब यह तिलिस्म क्या बला है? क्या आगे और भी मुसीबतें आने वाली हैं?”

“यह द्वीप अटलांटिस का अवशेष है, यह एक कृत्रिम द्वीप है, जिसकी रचना देवताओं ने करवाई थी। इस द्वीप को 4 भागों में विभक्त किया गया है। 2 भाग में सामरा और सीनोर राज्य बनाया गया, जहां इस
द्वीप के पुराने निवासी रहते हैं। तीसरे भाग में मायावन है, जिसमें आप लोग अभी हैं। द्वीप के चौथे भाग को एक खतरनाक तिलिस्म में परिवर्तित किया गया है, जिसे तिलिस्मा कहते हैं। उस तिलिस्मा में 28 द्वार हैं, हर द्वार में एक खतरा छिपा हुआ है। जो भी व्यक्ति इस मायावन में प्रवेश करेगा, वह बिना तिलिस्म तोड़े इस द्वीप से जा नहीं सकता।”

“हे भगवान....यानि की अभी असली मुसीबतें तो शुरु भी नहीं हुईं हैं।” जेनिथ ने अपना सिर पकड़ते हुए कहा- “और जब यह वन ही इतना खतरनाक है, तो वह तिलिस्मा कितना खतरनाक होगा?”

तौफीक और क्रिस्टी भी यह सुन पिज्जा खाना छोड़ शलाका का मुंह देखने लगे।

“आप तो इस द्वीप की देवी हैं। आप तो हमें यहां से निकाल सकती हैं।” क्रिस्टी ने कहा।

“नहीं निकाल सकती....इस द्वीप का पूरा नियंत्रण देवता पोसाइडन ने किसी व्यक्ति को दे रखा है। वह कहां रहता है? और कैसे तिलिस्म का निर्माण करता है? यह मुझे भी नहीं पता। यहां इस मायावन में तो मैं या फिर कोई दूसरी चमत्कारी शक्ति तुम्हारी मदद कर भी देगी, पर तिलिस्मा के अंदर तो कोई चमत्कारी शक्ति भी काम नहीं करती, वहां मैं तो क्या कोई भी तुम्हारी मदद नहीं कर पायेगा?”

“हे भगवान यानि की मरना निश्चित है।” क्रिस्टी ने दुखी स्वर में कहा।

“ऐसा नहीं है, मुझे पता है कि तुम लोग उस तिलिस्मा को अवश्य पार कर लोगे। तुम सभी में विलक्षण प्रतिभाएं हैं और आर्यन तुम्हारे साथ है। आर्यन ने तो देवताओं की धरती पर लगभग सारी प्रतियोगिताएं जीती हैं और तुम लोगों ने देखा कि पहले तुम लोग छोटी से छोटी चीज पर घबरा जाते थे, पर पिछले कुछ दिनों में तुमने स्पाइनोसोरस, टेरोसोर, रेत मानव और ड्रैगन जैसे विशाल जानवरों और मुसीबतों का हराया है, यह काम कोई साधारण इंसान नहीं कर सकता। इसलिये मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम लोग तिलिस्मा को तोड़कर ही इस द्वीप से बाहर निकलोगे।”

शलाका के शब्दों ने सभी में उत्साह भर दिया।

“अच्छा अब मुझे जाने की आज्ञा दो।” शलाका ने सुयश को देख मुस्कुराते हुए कहा।

सुयश के पास अब कोई प्रश्न नहीं बचा था, इसलिये उसने धीरे से अपना सिर हिलाकर शलाका को आज्ञा दे दी।

“आप लोगों को कुछ करना हो तो हम लोग अपना चेहरा दूसरी ओर घुमा लें।” क्रिस्टी ने शलाका को छेड़ते हुए कहा।

क्रिस्टी की बात सुन शलाका के चेहरे पर एक भीनी सी मुस्कान बिखर गयी, उसने सुयश की आँखों में झांका और पास आकर सुयश के गले लग गयी-

“इस बार जिंदा वापस आना, मैं 5000 वर्ष के लिये और नहीं सो सकती।” यह कहकर शलाका ने धीरे से सुयश के गालों को चूमा और लाल किताब ले, अपने त्रिशूल को हवा में लहरा कर गायब हो गयी।

सुयश ना जाने कितनी देर तक वैसे ही खड़ा रहा, फिर धीरे-धीरे चलता हुआ बाकी सबके पास आकर पिज्जा खाने लगा, पर उसकी आँखों में एक अधूरी चाहत साफ नजर आ रही थी।

अब वह जीना चाहता था, अपने नहीं किसी और के लिये, जिसने उसके लिये अपना अमरत्व त्याग दिया था।

जिसने उसका 5000 वर्षों तक इंतजार किया था, जो हर पल उस पर नजर रख रही थी, उसकी सुरक्षा के लिये....उसकी नयी जिंदगी की कामना के लिये।”


जारी रहेगा_______✍️
Nice update ❤❤
 
  • Love
Reactions: Raj_sharma

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,827
304

Raj_sharma

यतो धर्मस्ततो जयः ||❣️
Staff member
Sectional Moderator
Supreme
28,630
66,827
304
Top