- 4,495
- 24,737
- 159
रिव्यू की शुरूआत की जाए
यहाँ स्टोरी में थोड़ा कम्प्लिकेशन्स आ गया आर्टमिश और अपोलो जियूश और लेटो के बच्चे हैं। साथ ही हेरा और जियूश के ग्रैण्ड चिल्ड्रेन कैप्सुर भी हैं इधर तो फैमिली रिलेशनशिप भी निकल गया।
साथ ही हेरा के ड्रोगन कनेक्शन ने सोचने में मजबूर किया कि शफ्फ़ाली के फ़ादर साइड की फैमिली तो ड्रैगन थी कौन सा ड्रैगन होगा जिससे अपोलो ने मारा, लेडन तो वो ड्रैगन नहीं होगा जिससे अपोलो ने मारा क्योंकि लेडन को हरक्यूलिस ने मारा।
हेरा के यहाँ लेडन भी काम करता था बट लेडन उसका सामना नहीं हुआ होगा।
साथ ही आर्टिमिस को ओरेकल ने मेगा लाइट के बारे में बताया बट मेगा लाइट को क्या मिल गया, क्या रोजर मिल गया सुनहरा मानव या वो सुनहरे कस्तूरी के बारे में था।
साथ ही हरक्यूलिस ने क्या कहा था हरक्यूलिस का क्या कनेक्शन है आर्मटिस और मेगालाइट से हरक्यूलिस भी ग्रीक देवता हैं बट उसका क्या रिलेशनशिप इनसे।
साथ ही ओरेकल ने एक तरह कहा है कि आकृति से बंधने में कहीं शलाका से नहीं बंध जाए आकृति।
जस्ट थॉट कहीं ये ग्रीक गॉड वर्सेज़ हीदि गॉड का बैटल नहीं करवा दो, कहीं ये चिंगरी तो नहीं ग्रीक वर्सेज़ हीदू गॉड के बीच।
स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी वाले तिलिस्म का आगमन हो गया, हाफ़ से ज़्यादा तिलिस्म कम्प्लीट हो गया, लेकिन ये जापानी पंखा क्या चीज़ है।
जस्ट गॉट थॉट 2 साल की टाइमलाइन से स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी को आज़ाद करना है कहीं 2 साल पहले कुछ हुआ तो नहीं था।
ये केश्वर की प्रेडिक्टिबिलिटी कहीं कुछ हिंट तो नहीं कि केश्वर का तोड़ इन्होंने ढूँढ नहीं लिया।
साथ ही मज़ा आ गया काफ़ी रिसर्च किया स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी के लिए।
ओवरऑल हमेशा की तरह शानदार अपडेट।
Raj_sharma
Raj_sharma
भाई देखो - एक दो पाठक कम हुए तो क्या? और भी अच्छे पाठक जुड़ गए आपकी कहानी से।
एवरन भाई तो पूरी बारीक़ी से पढ़ते हैं

लेकिन वाकई में जिन से उसका सामना हुआ , वो लोग ना केवल शक्तिशाली हैं अपितु उन्नत विज्ञान के धारण करने वाले भी है।



वैसे अपना कोई इरादा नहीं है किसी को लड़ाने का , बाकी देवता तो हर हाल मे देव ही होते है।
wo kuch is tarah ka hota hai:- 
Fir tum bologe maja nahi aaya?