मने
मैंने अपना वो कमेंट हटा लिया है । मैं उस कमेंट के लिए माफी चाहूंगा । दरअसल गलती मेरी भी नही थी उस वक्त मुझे जो पढ़ने में आया उसी के मुताबिक मैने कमेंट लिखे । मगर जब आपके अलावा कुछ और कहानियों में ऐसी ही शब्दों और वाक्यों में उल्टा सीधा लेखन आया और फिर मैंने उसे इंग्लिश में ट्रांसलेट किया तो समझ मे आया कि मेरे क्रोम में जो translate डला हुआ है उसके कारण ये गड़बड़ हुई है । अर्थ का अनर्थ तब हो गया जब आपकी हिंदी फॉन्ट में लिखी कहानी को translate द्वारा हिंदी में कन्वर्ट किया गया तो हिंदी फॉन्ट से हिंदी में ट्रांसलेट होने और बहुत सारे शब्द और वाक्य उल्टे सीधे हो गए । जिसका अर्थ से अनर्थ हो गया कुछ ठीक से समझ नही आया तो मुझे लगा आपने किसी और से ये अपडेट लिखाया है जिसने जल्दबाजी में उल जलूल लिख दिया है । मुझे क्षमा करें । और ऐसे ही आगे लिखते रहे ।
अरे कोई बात नहीं थी सर जी. सब को पसंद आये ऐसा तो हो नहीं सकता.
खेर पर यह गूगली बहोत ही हैरान करती है. कभी कभी अर्थ का अनर्थ कर देती है................
मुझे आश्चर्य है की आप हिंदी ठीक से नहीं पढ़ पा रहे है लेकिन कोमेंट बिलकुल सही कर रहे है.
सलाम है आपको..............
आपकी जानकारी के लिए यह कथा English में भी लिखूंगी और शायद यहाँ पोस्ट करुँगी या कही और पता नहीं लेकिन जो भी होगा इसी कहानी का ट्रांसलेशन होगा
एक दो दिन में लिखना शुरू कर दूंगी शायद पक्का तो नहीं कह सकती दोस्त ................
धन्यवाद आपका