• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Non-Erotic जिंदगी (Completed)

xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Boobsingh

Prime
991
4,626
138
जीवन के 20 साल हवा की तरह उड़ गए....फिर शुरू हुई नौकरी की खोज....ये नहीं वो...दूर नहीं पास....
ऐसा करते करते दो तीन नौकरियां छोड़ते एक नौकरी तय हुई जिसमे थोड़ी स्थिरता की शुरुआत हुई...

फिर हाथ आया पहली तनख्वाह का चेक....वह बैंक में जमा हुआ और शुरू हुआ अकाउंट में जमा होने वाले शून्यों का अंतहीन खेल....2- 3 वर्ष और निकल गए....बैंक में थोड़े और शून्य बढ़ गए....उम्र 25 हो गयी

और फिर माता पिता की छत्रछाया में विवाह हो गया....जीवन की राम कहानी शुरू हो गयी....शुरू के एक 2 साल नर्म, गुलाबी, रसीले, सपनीले गुजरे....
हाथो में हाथ डालकर घूमना फिरना, रंग बिरंगे सपने.....पर ये दिन जल्दी ही उड़ गए....

और फिर बच्चे के आने ही आहट हुई....साल के अंत तक घर में पालना झूलने लगा....अब सारा ध्यान बच्चे पर केन्द्रित हो गया....उठना बैठना खाना पीना लाड दुलार...

समय कैसे फटाफट निकल गया....पता ही नहीं चला
इस बीच कब मेरा हाथ उसके हाथ से निकल गया....बाते करना घूमना फिरना कब बंद हो गया दोनों को पता ही न चला....घर की जिम्मेदारियों और जरूरतों के भवर जाल में फस कर रह गए....

बच्चा बड़ा होता गया.....वो बच्चे में व्यस्त हो गयी
मैं अपने काम मे घर और गाड़ी की क़िस्त, बच्चे की जिम्मेदारी, पढ़ाई लिखाई और भविष्य की सुविधा और साथ ही बैंक में शुन्य बढाने की चिंता.....उसने भी अपने आप को काम में पूरी तरह झोंक दिया और मेने भी....

इतने में मैं 35 का हो गया.....घर, गाडी, बैंक में शुन्य, परिवार सब है फिर भी कुछ कमी है ? पर वो है क्या समझ नहीं आया.....उसका चिड़चिड़ापन बढ़ता गया और मेरा मन उदासीन होने लगा....

इस बीच दिन बीतते गए....समय गुजरता गया....बच्चा बड़ा होता गया....उसका खुद का संसार तैयार होता गया....कब दसवी आई और चली गयी पता ही नहीं चला
तब तक दोनों ही चालीस बयालीस के हो गए और इधर बैंक में शुन्य बढ़ता ही गया....

एक दिन नितांत एकांत क्षण में मुझे वो गुजरे दिन याद आये और मौका देख कर उस से कहा " अरे जरा यहाँ आओ, पास बैठो....चलो हाथ में हाथ डालकर कही घूम के आते हैं।"

उसने अजीब नजरो से मुझे देखा और कहा कि "तुम्हे कुछ भी सूझता है यहाँ ढेर सारा काम पड़ा है तुम्हे घूमने की सूझ रही है ।"
कमर में पल्लू खोंस वो निकल गयी....

इसी तरह दिन बीतते गए और फिर आया पैंतालिसवा साल, आँखों पर चश्मा लग गया, बाल काला रंग छोड़ने लगे, दिमाग में कुछ उलझने शुरू हो गयी....

बेटा उधर कॉलेज में था, इधर बैंक अकाउंट में शुन्य बढ़ रहे थे....देखते ही देखते बेटे का कॉलेज ख़त्म....वह अपने पैरो पे खड़ा हो गया.....उसके पंख फूटे और उड़ गया परदेस...

इधर मेरी जीवनसंगिनी के बालो का काला रंग भी उड़ने लगा.....कभी कभी दिमाग साथ छोड़ने लगा....उसे चश्मा भी लग गया....मैं खुद बुढा हो गया....वो भी उमरदराज लगने लगी.....

दोनों पचपन से साठ की और बढ़ने लगे....बैंक के शून्यों की कोई खबर नहीं.... बाहर आने जाने के कार्यक्रम बंद होने लगे.....

अब तो डॉक्टर की दी हुई गोली और दवाइयों के दिन और समय निश्चित होने लगे....बच्चे बड़े होंगे तब हम साथ रहेंगे सोच कर लिया गया घर अब बोझ लगने लगा.....बच्चे कब वापिस आयेंगे यही सोचते सोचते बाकी के दिन गुजरने लगे....

एक शाम यूँ ही बालकनी में कुर्सी पे बैठा ठंडी हवा का आनंद ले रहा था....वो दिया बाती कर रही थी....तभी फोन की घंटी बजी.....लपक के फोन उठाया....दूसरी तरफ बेटा था बोला कि उसने शादी कर ली और अब परदेस में ही रहेगा पर समय समय पर घर भी आएगा....
उसने ये भी कहा कि पिताजी आपके बैंक के शून्यों को किसी वृद्धाश्रम में दे देना....और आप भी वही रह लेना....कुछ और औपचारिक बाते कह कर बेटे ने फोन रख दिया....

मैं दुबारा सोफे पर आकर बैठ गया....उसकी भी दिया बाती ख़त्म होने को आई थी....मैंने उसे आवाज दी "चलो आज फिर हाथो में हाथ लेके बात करते हुए दो चार कदम कही से घूम आते हैं "
वो तुरंत बोली " अभी आई"....

मुझे विश्वास नहीं हुआ....चेहरा ख़ुशी से चमक उठा....आँखे भर आई
आँखों से आंसू गिरने लगे और गाल भीग गए....अचानक आँखों की चमक फीकी पड़ गयी और मैं निस्तेज हो गया.....हमेशा के लिए.....

उसने अपनी बची हुई पूजा की और मेरे पास आके बैठ गयी और बोली "बोलो क्या बोल रहे थे ?"

लेकिन मेने कुछ नहीं कहा....उसने मेरे शरीर को छू कर देखा....शरीर बिलकुल ठंडा पड गया था.....मैं उसकी और एकटक देख रहा था.....

पल भर को वो भी हताश हो गयी सोची क्या करू....
उसे कुछ समझ में नहीं आया..... लेकिन एक दो मिनट में ही वो अपने आप को संभाल कर धीरे से उठी पूजा घर में गयी.....एक अगरबत्ती जला कर भगवान को प्रणाम किया..... और फिर से आके सोफे पे बैठ गयी और
मेरा ठंडा हाथ अपने हाथो में ले कर रुंधे हुए गले से बोली
"चलो कहाँ घुमने चलना है आपको ? क्या बातें करनी हैं आपको ?
बोलिए...बोलिए ना....
ऐसा कहते हुए उसकी आँखे भर आई और आंसू बह निकले वो एकटक मुझे देखती रही......एक बार को उसने मुझे हिलाया तो मेरा सर उसके कंधो पर गिर गया.....ठंडी हवा का झोंका अब भी चल रहा था....पर अब मैं नही था


क्या यही जिन्दगी है.....नहीं

जीवन अपना है तो जीने के तरीके भी अपने तरीके से रखने चाहिए और जिंदगी जीने की शुरुआत आज से करो....क्यूंकि कल कभी नहीं आएगा....और ना ही जिंदगी हार बार दूसरा मौका देती है.....

(समाप्त)
 

Boobsingh

Prime
991
4,626
138
ये कहानी मेरी रचना नही है....इसको मैने कही और पढ़ा था...अच्छी लगी इसलिए यहां पोस्ट किया....
मैने बस शब्दो को थोड़ा सही से संजो कर दुबारा से लिखा और यहां आप सब के सामने प्रस्तुत कर दिया...🙏🏻
 
Last edited:

Shetan

Well-Known Member
16,529
48,688
259
Congratulations 👏👏👏🎉🎉🎉 new story. Shadar start he.
 

Boobsingh

Prime
991
4,626
138
Congratulations 👏👏👏🎉🎉🎉 new story. Shadar start he.
धन्यवाद आपका
ये कहानी पूरी है एक ही अपडेट में....✨
 

Shetan

Well-Known Member
16,529
48,688
259
धन्यवाद आपका
ये कहानी पूरी है एक ही अपडेट में....✨
Ohh muje laga aage bhi hogi. Amezing. Par or thoda aage tamanna thi.
 
  • Like
Reactions: kamdev99008

Boobsingh

Prime
991
4,626
138
Ohh muje laga aage bhi hogi. Amezing. Par or thoda aage tamanna thi.
हा हो सकती थी पर अभी इसको ले कर कुछ ऐसा प्लॉट दिमाग में बनाया नही अगर कभी आगे बना तो एक दो अपडेट्स और ले कर आऊंगा इसके🙏🏻
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
20,903
44,582
259
बढ़िया, आज कल जिंदगी यही बन गई है, बस भविष्य की चिंता, वर्तमान की अवहेलना, और बाद में सब खत्म।

इस थ्रेड को कंटिन्यू रखो, और लोग भी पोस्ट कर सकते हैं ऐसा कुछ।
 

Boobsingh

Prime
991
4,626
138
बढ़िया, आज कल जिंदगी यही बन गई है, बस भविष्य की चिंता, वर्तमान की अवहेलना, और बाद में सब खत्म।

इस थ्रेड को कंटिन्यू रखो, और लोग भी पोस्ट कर सकते हैं ऐसा कुछ।
जी शायद आजकल के समय में जिंदगी की परिभाषा यही बन कर रह गई है....
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
10,173
38,512
259
इतने में मैं 35 का हो गया.....घर, गाडी, बैंक में शुन्य, परिवार सब है फिर भी कुछ कमी है ? पर वो है क्या समझ नहीं आया.....उसका चिड़चिड़ापन बढ़ता गया और मेरा मन उदासीन होने लगा....

इस बीच दिन बीतते गए....समय गुजरता गया....बच्चा बड़ा होता गया....उसका खुद का संसार तैयार होता गया....कब दसवी आई और चली गयी पता ही नहीं चला
तब तक दोनों ही चालीस बयालीस के हो गए और इधर बैंक में शुन्य बढ़ता ही गया....

एक दिन नितांत एकांत क्षण में मुझे वो गुजरे दिन याद आये और मौका देख कर उस से कहा " अरे जरा यहाँ आओ, पास बैठो....चलो हाथ में हाथ डालकर कही घूम के आते हैं।"

उसने अजीब नजरो से मुझे देखा और कहा कि "तुम्हे कुछ भी सूझता है यहाँ ढेर सारा काम पड़ा है तुम्हे घूमने की सूझ रही है ।"
कमर में पल्लू खोंस वो निकल गयी....

इसी तरह दिन बीतते गए और फिर आया पैंतालिसवा साल, आँखों पर चश्मा लग गया, बाल काला रंग छोड़ने लगे, दिमाग में कुछ उलझने शुरू हो गयी....
अभी मेरी ज़िंदगी इसी मोड पर है................... पत्नी को काम बहुत हैं, बच्चों की "ज़िम्मेदारी" बहुत बड़ी है बेशक बच्चे अब "बच्चे नहीं नहीं रहे लेकिन माँ तो "माँ" ही है अब तक ..... "पत्नी" तो कभी हुआ करती थी ...... तब से फिर कभी "पत्नी" रही ही नहीं ................... .............
पति का साथ देना है, बस बिस्तर तक वो भी मजबूरी में............. क्योंकि मन से बिस्तर तक उम्मीदवारों की बहुत लंबी कतार है "पत्नी" पद के उम्मीदवारों की.......... वैसे समय नहीं

बस उम्र 45 की बजाय 48 है लेकिन ना तो आँखों पर चश्मा है ना मन में वयस्कता.......... मन तो बच्चा है जो जवानी की ओर देख रहा है..........................

लेकिन..........................
मैं अपनी कहानी का अंत ऐसा नहीं चाहता इसीलिए मोह त्याग दिया .......... माता-पिता, भाई-बहन छोड़ गए स्वयं ही, बेटा-बेटी भी किसी दिन छोड़ जाएंगे........... पत्नी अब "पत्नी" नहीं रही "गृहस्वामिनी" है जिसे सास-देवर-देवरानी-परिवार-रिश्तेदार और बच्चों से फुरसत नहीं..................... इसलिए उसका त्याग मैंने कर दिया है.......... एक औरत की तरह बिस्तर तक फर्ज़ निभाती है..... मैं भी उसे एक औरत की तरह ही इस्तेमाल कर लेता हूँ........... एकतरफा मोह त्याग दिया.................

"कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार, जिसकी तमन्ना में जिये जा रहा हूँ" 5 वर्ष में बेटा-बेटी को उनका घर सौंपकर इस जीवन से विदा लूँगा.......... नया जीवन शुरू करूंगा .........
"अभी तो मैं जवान हूँ"

उसका वो जाने जिसे मेरी परवाह नहीं.......... मैं उसकी परवाह में क्यूँ चिंतित रहूँ....................

:applause: सार्थक और वास्तविकता की अनुभूति कराने वाली कहानी ......................... आभार
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
10,173
38,512
259
अभी मेरी ज़िंदगी इसी मोड पर है................... पत्नी को काम बहुत हैं, बच्चों की "ज़िम्मेदारी" बहुत बड़ी है बेशक बच्चे अब "बच्चे नहीं नहीं रहे लेकिन माँ तो "माँ" ही है अब तक ..... "पत्नी" तो कभी हुआ करती थी ...... तब से फिर कभी "पत्नी" रही ही नहीं ................... .............
पति का साथ देना है, बस बिस्तर तक वो भी मजबूरी में............. क्योंकि मन से बिस्तर तक उम्मीदवारों की बहुत लंबी कतार है "पत्नी" पद के उम्मीदवारों की.......... वैसे समय नहीं

बस उम्र 45 की बजाय 48 है लेकिन ना तो आँखों पर चश्मा है ना मन में वयस्कता.......... मन तो बच्चा है जो जवानी की ओर देख रहा है..........................

लेकिन..........................
मैं अपनी कहानी का अंत ऐसा नहीं चाहता इसीलिए मोह त्याग दिया .......... माता-पिता, भाई-बहन छोड़ गए स्वयं ही, बेटा-बेटी भी किसी दिन छोड़ जाएंगे........... पत्नी अब "पत्नी" नहीं रही "गृहस्वामिनी" है जिसे सास-देवर-देवरानी-परिवार-रिश्तेदार और बच्चों से फुरसत नहीं..................... इसलिए उसका त्याग मैंने कर दिया है.......... एक औरत की तरह बिस्तर तक फर्ज़ निभाती है..... मैं भी उसे एक औरत की तरह ही इस्तेमाल कर लेता हूँ........... एकतरफा मोह त्याग दिया.................

"कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार, जिसकी तमन्ना में जिये जा रहा हूँ" 5 वर्ष में बेटा-बेटी को उनका घर सौंपकर इस जीवन से विदा लूँगा.......... नया जीवन शुरू करूंगा .........
"अभी तो मैं जवान हूँ"

उसका वो जाने जिसे मेरी परवाह नहीं.......... मैं उसकी परवाह में क्यूँ चिंतित रहूँ....................

:applause: सार्थक और वास्तविकता की अनुभूति कराने वाली कहानी ......................... आभार
Boobsingh भाई उदास मत हो............ जीना इसी का नाम है .......... मरने से पहले जीना नहीं छोड़ सकता ..... इसीलिए मैं उदास नहीं हूँ
अकेला हो गया तो exbii, xossip से लेकर यहाँ xforum तक आप सब लोगों के साथ जुड़ गया ......... "पत्नी" होती तो शायद यहाँ नहीं होता .......... :D
 
Top