"मुझे जो भी सुन रहे है उनको नमस्कार। शादी की रश्मे शुरू होगी 5 बजे से। मै 4 बजे जाऊंगी तैयार होने। थोड़े कम मेकअप के साथ अपना चेहरा कम चमकाऊंगी और 5 बजे तक तैयार होकर शादी के हॉल में। वो क्या है ना मुझे किसी को दिखाने में इंट्रेस्ट नहीं। क्योंकि मुझे जिसे दिखाना है वो फिक्स है और उसे मै कॉलेज जाने वाले मेकअप में ही मिस वर्ल्ड दिखती हूं, इसलिए एडवांस और हाई-फाई मेकअप पोतना मुझे बकवास लगता है।"
"यहां मेरे साथ 2 क्यूट और हैंडसम लड़के खड़े है। एक मेरा भाई निशांत, उसे 1 रात में कोई गर्लफ्रेंड पटाकर, फोन रिलेशन मेंटेन करने का शौक नहीं, इसलिए वो भी लीपा-पोती में विश्वास नहीं रखता। दूसरा है हम दोनों भाई-बहन के बचपन का साथी आर्य। उसकी तो शादी ही तय हो गयि है। अब पलक जिस दिन उसे देखकर अपने लिए पसंद की थी। उससे कुछ दिन पहले आर्य के पेट में चाकू घुसा था। चेहरे पर 3-4 दिन की हल्की-हल्की दाढ़ी थी। अब वैसे रूप में जब वो पसंद आ सकता है तो थोड़े कम लीपा-पोती में भी आ ही जायेगा। बाकी दूसरी लड़कियां जरा दिल थाम के, ये दोनो इस वक्त भी तुम्हारे दिल में ज़हर बनकर उतर सकते है।"
"खैर, खैर, खैर.… इतना लंबा भाषण देने का मतलब है, जिन-जिन लोगो की शादी हो गयि है या फिर लाइफ पार्टनर फिक्स है। यहां आकर हमारे साथ 2 ठुमके लगाकर एन्जॉय कर सकते है। हां जो सिंगल है और यहां पार्टनर पटाने आये है, या ऊब चुके शादी सुदा लोग, या कमिटेड लोग, किसी और पर डोरे डालने की मनसा रखते हों, वो सजना संवारना जारी रखे। तू म्यूज़िक बजा रे।..
सबको हिलाने वाला भाषण देने के बाद चित्रा माईक फेकी और हाई वोल्टेज म्यूज़िक पर तीनों नाचने लगे। चित्रा का भाषण सुनकर वहां के बहुत से रोमांटिक कपल डांस फ्लोर पहुंच चुके थे।
आर्यमणि को निशांत और चित्रा की मां निलांजना दिख गयि.. उनका हाथ पकड़कर आर्यमणि डांस फ्लोर तक लेकर आया और कमर में हाथ डालकर नाचते हुए कहने लगा… "आंटी आप तो वैसे ही इतनी खूबसूरत हो, आपको मेकअप की क्या जरूरत।"..
निलांजना खुलकर हंसती हुई… "राकेश ने देख लिया ना तुम्हे ऐसे, तो खैर नहीं तुम्हारी।"..
आर्यमणि, चित्रा और निशांत को सुनाते हुये… "तुम दोनो को नहीं लगता तुम्हारि मम्मी के लिए हमे नया पापा ढूंढ़ना होगा। वो राकेश नाईक जम नहीं रहा। क्या कहते हो दोनो।"
चित्रा:- डाइवोर्स करवा देते है।
निशांत:- फिर मेट्रोमनी में डाल देंगे.. हॉट निलांजना के साथ शादी कर 2 जवान बच्चे दहेज में पाये।
तीनों ही कॉलर माईक लगाए थे। जो भी उनकी बात सुन रहे थे हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे। इसी बीच जया भी आ गई.… जया को देखते हुए चित्रा कहने लगी..… "हमारे बीच आ गई है, गोल्डन एरा क्वीन के नाम से मशहूर जया कुलकर्णी। ओय जया जारा मेरे साथ 2 ठुमके तो लगा।"..
जया:- चित्रा 2 क्या 4 लगा लूंगी, बस मैदान छोड़कर मत भागना।
पीछे से जया का पति केशव… "चित्रा के ओर से मै मैदान में उतरता हूं, जया अब दिखाओ दम।"..
दोनो मिया-बीवी डांस फ्लोर पर नाचने लगे और उन्हें नाचता देख सभी ताली बजाने लगे। कुछ देर बाद और भी परिवार के लोग नाच रहे थे। तभी वहां पर ग्रैंड एंट्री हुई पहली दुल्हन की। मुक्ता आते ही माईक पर कहने लगी… "मेरा होने वाला फिक्स हो गया है। यहां के कॉर्डिनेटर जी (राजदीप), वो तो पता ना क्या-क्या करवा रहे होंगे ब्यूटीशियन से, कोई एक डांस पार्टनर मुझे भी दे दो।"..
आर्यमणि:- कोई एक क्यों पीछे से माणिक भाऊ आ रायले है, आप उनके साथ डांस करो। जबतक मै नम्रता दीदी से डांस के लिए पूछता हूं। वैसे मेरे साथ ही चोट हो गयि, पलक तो हुई सली, माणिक भाव के मज़े है। मेरे ससुराल वाले नीचे किसी को नहीं छोड़ गये, काश अपनी भी कोई साली होती।
अक्षरा:- तू नम्रता को छोड़ उसके साथ तो कोई भी डांस कर लेगा.. मेरे बारे में क्या ख्याल है।
निशांत सिटी बजाते हुए… "मासी आज भी कातिलाना दिखती हो। कहो तो मै अपने पापा के साथ एक मौसा भी ढूंढ लू।"..