ये अपडेट कई आने वाले अपडेट की नींव बनने वाला है ।
रमन के कई राज अभय और मंडली के सामने आ गये है अब अभय ने इसका और उसके बेटे दोनों का चमन करने का भी सोच लिया है बढ़िया ।
रमन के साथ सरपंच का भी बाजा बज ही गया है ।
गीता जी को भी ज़िम्मेदारी मिल गई गाँव की भलाई इसी मे छिपी है ।
संध्या ने अपनी ठकुराई अभय के उकसावे के बाद अच्छे से दिखा दी है ।
देखने वाली बात ये होगी की संध्या के साथ वो आगे कैसा रहता है ।
अभय अभी शायद समझ तो गया है बहुत कुछ एक्सप्टेंस धीरे धीरे और राज खुलेंगे तो आएगा ।
ख़ुद से उसका आगे कदम बढ़ाते देखकर अच्छा लगा ।
संध्या के जन्मदिन की पार्टी कुछ नया धमाल और शायद नये राज और चेहरे सामने लाये ।
बढ़िया अपडेट भाई ।
कहानी पर आपकी पकड़ नज़र आ रही है बहुत ही शानदार
ऐसे ही अच्छा लिखते रहिए ।