• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Non-Erotic Rudra Mhanyoda

xforum

Welcome to xforum

Click anywhere to continue browsing...

Vk1989

Fd
349
903
94
Shandar brother❤️
Waiting for your next update
Thanku ravi bhai aap sab ka asasa hi pyar milta raha to story bhot labi hogi or achi entire tig hogi.

Meri Es stori ko asa hi pyar mila tho bahot jaldi ek or marshal artist ki story likhne ki koshish kara hu jab kahani kahani puri likuga tho post karuga . Bata duga
 
  • Love
Reactions: ravisharma00143

Vk1989

Fd
349
903
94
Ch 47 - आठवां राजसी परिवार बनाना

इस वक्त किसी को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था राजीव के हिसाब से गुप्ता परिवार, वर्मा परिवार और कुमार परिवार पहले एक परिवार हुआ करता था जिसकी ताकत राजसी परिवार के बराबर थी जब उन तीनों का परिवार इतना ज्यादा ताकतवर था फिर आज वे इतने ज्यादा कमजोर और गरीब क्यों है?

राजीव ने भी उन सभी के चेहरे पड़ लिया था इसलिए उसने उन सभी को देखते हुए कहा "असल में आपके परिवार की ऐसी हालत हमारे राज परिवार की वजह से हुई है मैं आप सभी को शुरू से बताता हूं।"

"जब हमारा राजगिरी महाद्वीप बना था उस वक्त पूरे महाद्वीप को संभालने के लिए कोई नहीं था और सम्राट भी अकेले पूरे महाद्वीप को नहीं संभाल सकते थे इसलिए उन्होंने अपने 7 ताकतवर मंत्री को अलग-अलग जगह पर भेज दिया ऐसा करने से राजगिरी महाद्वीप को बहुत ज्यादा फायदा हुआ और राजगिरी महाद्वीप बहुत तेजी से विकसित होने लगा। उस वक्त राजगिरी महाद्वीप ही विकसित नहीं हो रहा था बल्कि वे 7 ताकतवर मंत्री भी विकसित हो रहे थे और देखते ही देखते उनकी ताकत राज परिवार के बराबर आ गई और उन सभी ने एक-एक करके अपने 7 परिवार बना लिए उन सभी की ताकत इतनी ज्यादा बढ़ गई थी अब राज परिवार
का भी उनके ऊपर कोई नियंत्रित नहीं रहा और फिर कुछ ही वर्षों के अंदर उन 7 परिवारों ने एक दूसरे के खजाने को अपना बनाने के लिए युद्ध करना शुरू कर दिया,

कुछ वर्ष युद्ध करने के बाद उन सभी को भी पता लग गया की एक दूसरे के साथ युद्ध करने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन सभी 7 परिवारों की ताकत बराबर थी और सम्राट ने भी उन सभी के बीच में एक सौदा करवा दिया।

जिसके तहत वे लोग एक दूसरे से नहीं लड़ सकते थे पर उस युद्ध के कारण बहुत से लोगों की जान गई थी और आपस में लड़ने के कारण राजगिरी महाद्वीप को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था और वह किसी भी पल खत्म हो सकता था।

इससे पहले राजीव आगे कुछ बोल पाता तभी रूद्र बोला "पर तुम्हारी बात का हमारे साथ क्या संबंध है?"

जिस पर राजीव ने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए कहा "मैं सीधा मुद्दे पर आता हूं तुम तीनों का परिवार आज भी राजसी परिवार के बराबर आ सकता है अगर में सच कहूं पहले तुम तीनों का परिवार इतना ज्यादा ताकतवर था जिसकी ताकत राज परिवार के उत्तम श्रेष्ठ जितेनी थी।

राजीव की इस बात ने उन सभी को बहुत ज्यादा हैरान कर दिया क्योंकि राजीव राज परिवार के उत्तम श्रेष्ठ की बात कर रहा था उनमें से चार उत्तम श्रेष्ठ पूरे राजगिरी महाद्वीप के चार स्तंभ थे जिनका काम अलग-अलग था। उनमें से एक के पास भी इतनी ज्यादा ताकत थी वह अकेला ही अपना एक राजसी परिवार खड़ा कर सकता था उन चारों उत्तम श्रेष्ठ का
काम सेना, अर्थव्यवस्था, राजनीति और राजगिरी महाद्वीप को बहारी हमलो से बचाने का था और आज सम्राट उन चारों की मदद से ही 7 राजसी परिवार को दबाने में कामयाब था।

पर सम्राट भी यह बात बहुत अच्छे से जानता था उन सभी 7 राजसी परिवार की ताकत भी कम नहीं है और वह उन्हें ज्यादा देर तक नहीं रोक सकता।

इधर राजीव की बात सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उनका इतिहास इतना ज्यादा बड़ा है आखिरकार कौन विश्वास कर सकता है तीन छोटे-छोटे परिवार जिनकी ताकत राजसी परिवार के सामने कीड़े के समान है पहले वह इतने ज्यादा ताकतवर थे।

राजीव गंभीर हो गया और उसके चेहरे पर से मुस्कुराहट चली गई राजीव बोला "भले ही हमारे पूर्वजों ने उनके बींच में सौदा करवा दिया था पर हमारे पूर्वज भी यह बात बहुत अच्छे से जानते थे कि यह सिर्फ नाम का सौदा है और आगे चलकर उन 7 राजसी परिवार में दोबारा से युद्ध हो सकता है इसलिए हमारे पूर्वज ने उन 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध रोकने के लिए तुम्हारे परिवार के साथ सौदा किया और तुम्हारे परिवार को लोटस सिटी के अंदर भेज दिया। जिस वजह से आज तुम्हारी यह हालत है पर हमारे पूर्वजों ने यह सब बहुत सोच समझ कर किया था ताकि जब भी 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध होने वाला हो उस वक्त तुम तीनों परिवारों को एक करके राजसी परिवार जितना ताकतवर बना दिया जाए ताकि तुम लोग उन 7 राजसी परिवारों को रोक सको।"

अब तक सभी लोगों को राजीव की बात समझ में आने लगी थी कि आखिरकार उन तीनों परिवार को कमजोर बनाकर लोटस सिटी के अंदर क्यों भेज दिया गया ताकि जब भी 7 राजसी परिवार के अंदर युद्ध हो ये लोग ताकतवर बनकर उन लोगों को रोक सके और उन साथ राजडि परिवारों को रोकना भी बहुत ज्यादा जरूरी है।

क्योंकि अगर उन 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध हो गया इससे बहुत से मासूम लोगों की जान जाएगी बहुत से घर उजड़ जाएंगे और राजगिरी महाद्वीप दोबारा से अंधेरे की ओर जाने लगेगा आखिरकार पूरे राजगिरी महाद्वीप को राज परिवार, चार उत्तम श्रेष्ठ और 7 राजसी परिवार चला रहे है अगर इनमें से किसी को भी कुछ हो गया तो राजगिरी महाद्वीप को इससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा।

पर अभी भी कनिका को एक बात समझ मे नहीं आई थी उसने सभी लोगों से कहा "अगर हमारा परिवार ताकतवर बन भी गया क्या वह उन सभी 7 राजसी परिवार को रोक पाएगा?"

कनिका का संदेह बिल्कुल सही था अगर राज परिवार जैसा इतना ज्यादा ताकतवर परिवार भी उन 7 राजसी परिवार को नहीं रोक पा रहा है फिर वे लोग उनको कैसे रोक पाएंगे?

राजीव कनिका के इस सवाल का जवाब देने ही वाला था तभी रुद्र के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और उसने राजीव की बात को काटते हुए कहा "मिस कनिका हमारे परिवार का मकसद उन 7 राजसी परिवार को रोकने का नहीं बल्कि खुद एक राजसी परिवार बनाकर आठवां राजसी परिवार बनाना है।"

अब आगे क्या होगा, आखिरकार रुद्र का क्या मतलब था? और राजीव कैसे तीनों परिवारो को इतना ज्यादा ताकतवर बनाने वाला था? जाननें के लिए पढ़ते रहिए l

Comments
 

Dhakad boy

Active Member
1,279
2,065
143
Ch 47 - आठवां राजसी परिवार बनाना

इस वक्त किसी को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था राजीव के हिसाब से गुप्ता परिवार, वर्मा परिवार और कुमार परिवार पहले एक परिवार हुआ करता था जिसकी ताकत राजसी परिवार के बराबर थी जब उन तीनों का परिवार इतना ज्यादा ताकतवर था फिर आज वे इतने ज्यादा कमजोर और गरीब क्यों है?

राजीव ने भी उन सभी के चेहरे पड़ लिया था इसलिए उसने उन सभी को देखते हुए कहा "असल में आपके परिवार की ऐसी हालत हमारे राज परिवार की वजह से हुई है मैं आप सभी को शुरू से बताता हूं।"

"जब हमारा राजगिरी महाद्वीप बना था उस वक्त पूरे महाद्वीप को संभालने के लिए कोई नहीं था और सम्राट भी अकेले पूरे महाद्वीप को नहीं संभाल सकते थे इसलिए उन्होंने अपने 7 ताकतवर मंत्री को अलग-अलग जगह पर भेज दिया ऐसा करने से राजगिरी महाद्वीप को बहुत ज्यादा फायदा हुआ और राजगिरी महाद्वीप बहुत तेजी से विकसित होने लगा। उस वक्त राजगिरी महाद्वीप ही विकसित नहीं हो रहा था बल्कि वे 7 ताकतवर मंत्री भी विकसित हो रहे थे और देखते ही देखते उनकी ताकत राज परिवार के बराबर आ गई और उन सभी ने एक-एक करके अपने 7 परिवार बना लिए उन सभी की ताकत इतनी ज्यादा बढ़ गई थी अब राज परिवार
का भी उनके ऊपर कोई नियंत्रित नहीं रहा और फिर कुछ ही वर्षों के अंदर उन 7 परिवारों ने एक दूसरे के खजाने को अपना बनाने के लिए युद्ध करना शुरू कर दिया,

कुछ वर्ष युद्ध करने के बाद उन सभी को भी पता लग गया की एक दूसरे के साथ युद्ध करने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन सभी 7 परिवारों की ताकत बराबर थी और सम्राट ने भी उन सभी के बीच में एक सौदा करवा दिया।

जिसके तहत वे लोग एक दूसरे से नहीं लड़ सकते थे पर उस युद्ध के कारण बहुत से लोगों की जान गई थी और आपस में लड़ने के कारण राजगिरी महाद्वीप को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था और वह किसी भी पल खत्म हो सकता था।

इससे पहले राजीव आगे कुछ बोल पाता तभी रूद्र बोला "पर तुम्हारी बात का हमारे साथ क्या संबंध है?"

जिस पर राजीव ने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए कहा "मैं सीधा मुद्दे पर आता हूं तुम तीनों का परिवार आज भी राजसी परिवार के बराबर आ सकता है अगर में सच कहूं पहले तुम तीनों का परिवार इतना ज्यादा ताकतवर था जिसकी ताकत राज परिवार के उत्तम श्रेष्ठ जितेनी थी।

राजीव की इस बात ने उन सभी को बहुत ज्यादा हैरान कर दिया क्योंकि राजीव राज परिवार के उत्तम श्रेष्ठ की बात कर रहा था उनमें से चार उत्तम श्रेष्ठ पूरे राजगिरी महाद्वीप के चार स्तंभ थे जिनका काम अलग-अलग था। उनमें से एक के पास भी इतनी ज्यादा ताकत थी वह अकेला ही अपना एक राजसी परिवार खड़ा कर सकता था उन चारों उत्तम श्रेष्ठ का
काम सेना, अर्थव्यवस्था, राजनीति और राजगिरी महाद्वीप को बहारी हमलो से बचाने का था और आज सम्राट उन चारों की मदद से ही 7 राजसी परिवार को दबाने में कामयाब था।

पर सम्राट भी यह बात बहुत अच्छे से जानता था उन सभी 7 राजसी परिवार की ताकत भी कम नहीं है और वह उन्हें ज्यादा देर तक नहीं रोक सकता।

इधर राजीव की बात सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उनका इतिहास इतना ज्यादा बड़ा है आखिरकार कौन विश्वास कर सकता है तीन छोटे-छोटे परिवार जिनकी ताकत राजसी परिवार के सामने कीड़े के समान है पहले वह इतने ज्यादा ताकतवर थे।

राजीव गंभीर हो गया और उसके चेहरे पर से मुस्कुराहट चली गई राजीव बोला "भले ही हमारे पूर्वजों ने उनके बींच में सौदा करवा दिया था पर हमारे पूर्वज भी यह बात बहुत अच्छे से जानते थे कि यह सिर्फ नाम का सौदा है और आगे चलकर उन 7 राजसी परिवार में दोबारा से युद्ध हो सकता है इसलिए हमारे पूर्वज ने उन 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध रोकने के लिए तुम्हारे परिवार के साथ सौदा किया और तुम्हारे परिवार को लोटस सिटी के अंदर भेज दिया। जिस वजह से आज तुम्हारी यह हालत है पर हमारे पूर्वजों ने यह सब बहुत सोच समझ कर किया था ताकि जब भी 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध होने वाला हो उस वक्त तुम तीनों परिवारों को एक करके राजसी परिवार जितना ताकतवर बना दिया जाए ताकि तुम लोग उन 7 राजसी परिवारों को रोक सको।"

अब तक सभी लोगों को राजीव की बात समझ में आने लगी थी कि आखिरकार उन तीनों परिवार को कमजोर बनाकर लोटस सिटी के अंदर क्यों भेज दिया गया ताकि जब भी 7 राजसी परिवार के अंदर युद्ध हो ये लोग ताकतवर बनकर उन लोगों को रोक सके और उन साथ राजडि परिवारों को रोकना भी बहुत ज्यादा जरूरी है।

क्योंकि अगर उन 7 राजसी परिवारों के बीच में युद्ध हो गया इससे बहुत से मासूम लोगों की जान जाएगी बहुत से घर उजड़ जाएंगे और राजगिरी महाद्वीप दोबारा से अंधेरे की ओर जाने लगेगा आखिरकार पूरे राजगिरी महाद्वीप को राज परिवार, चार उत्तम श्रेष्ठ और 7 राजसी परिवार चला रहे है अगर इनमें से किसी को भी कुछ हो गया तो राजगिरी महाद्वीप को इससे बहुत ज्यादा नुकसान होगा।

पर अभी भी कनिका को एक बात समझ मे नहीं आई थी उसने सभी लोगों से कहा "अगर हमारा परिवार ताकतवर बन भी गया क्या वह उन सभी 7 राजसी परिवार को रोक पाएगा?"

कनिका का संदेह बिल्कुल सही था अगर राज परिवार जैसा इतना ज्यादा ताकतवर परिवार भी उन 7 राजसी परिवार को नहीं रोक पा रहा है फिर वे लोग उनको कैसे रोक पाएंगे?

राजीव कनिका के इस सवाल का जवाब देने ही वाला था तभी रुद्र के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और उसने राजीव की बात को काटते हुए कहा "मिस कनिका हमारे परिवार का मकसद उन 7 राजसी परिवार को रोकने का नहीं बल्कि खुद एक राजसी परिवार बनाकर आठवां राजसी परिवार बनाना है।"

अब आगे क्या होगा, आखिरकार रुद्र का क्या मतलब था? और राजीव कैसे तीनों परिवारो को इतना ज्यादा ताकतवर बनाने वाला था? जाननें के लिए पढ़ते रहिए l

Comments
Bahut hi badhiya updates
 
  • Like
Reactions: goyalabhishek818

krish1152

Well-Known Member
6,152
17,149
188
nice update
 

Vk1989

Fd
349
903
94
Ch 48 - पुश्तैनी मार्शल आर्ट का खो जाना

रुद्र की बात सुनकर कनिका हैरान हो गई पर उसे अभी तक पूरी बात समझ में नहीं आई थी कनिका को इतना तो समझ में आ गया था कि वे सभी आठवां राजसी परिवार बनाकर 7 राजसी परिवार में युद्ध होने से रोक सकते हैं पर कनिका को ये समझ में नहीं आया था कि ये सब कैसे होगा।

रूद्र भी कनिका के मन की बात जान गया था इसलिए उसने कहा "लगता है मिस कनिका आपको अभी तक समझ में नहीं आया। जब हमारा आठवां राजसी परिवार बनेगा सभी परिवारों के बीच में संतुलन बन जाएग क्योंकि युद्ध जब होता है जब किसी को युद्ध जीतने का पूरा विश्वास हो पर हमारा आठवां राजसी परिवार बनने की वजह से कोई भी एक दूसरे के साथ युद्ध करके नहीं जीत पाएगा और 7 राजसी परिवार इतने ज्यादा पागल भी नहीं है जो एक दूसरे के साथ युद्ध करके आठवे राजसी परिवार को फायदा उठाने का मौका दे।

रुद्र की बात सुनकर कनिका ने अपना सर हिलाया जहां राजीव ने रुद्र की तारीफ करते हुए कहा "सच में रुद्र अद्भुत है अब मुझे पूरा यकीन है वर्मा परिवार को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है।"

राजीव को रुद्र की तारीफ करते हुए देखकर जंगशेर ने गुस्से में अपने होंठ दबा लिए और अपने आप से कहा "अगर मुझे इसके बारे में पहले पता होता मैं इसके साथ कभी दुश्मनी नहीं करता और शायद अब तक में इसे अपनी तरफ भी कर लेता आखिरकार ऐसे लड़के हजार साल में एक बार जन्म लेते हैं।"

"जबकि अब हमने तीनों परिवारो के इतिहास को अच्छे से जान लिया है तुम मुझे यह बताओ तुम हमें आठवां राजसी परिवार कैसे बनाओगे?" रूद्र ने राजीव को घूर कर देखते हुए कहा।

रुद्र की बात सुनकर राजीव की भौहे चढ़ गई पर उसने अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हुए कहा "लगता है तुमने हमारे राज परिवार को कम आक लिया हमारे राज परिवार के पास इतना ज्यादा खजाना है जिसकी मदद से तुम्हारा परिवार आठवां राजसी परिवार बन जाएगा।"

आठवा राजसी परिवार के होने का यह मतलब नहीं था की सम्राट ने कह दिया कि तीनों परिवार आज से राजसी परिवार है बल्कि अगर किसी परिवार को राजसी परिवार बनना है इसके लिए उस परिवार के पास राजसी परिवार जितनी ताकत होनी चाहिए। वरना सम्राट कितने भी दम लगा ले वह किसी भी परिवार को राजसी परिवार नहीं बना सकता।

राजीव की बात सुनकर रुद्र के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट आ गई उसने कहा "तुम्हें मेरी बात समझ में नहीं आई मैं जानता हूं राज परिवार के पास इतनी ज्यादा ताकत है वह किसी को भी राजसी परिवार बना सकता है पर तुम्हें क्या लगता है सात राजसी परिवार यह सब होता हुआ अराम से, देखते रहेंगे बल्कि वह ऐसा कुछ होने से पहले ही हमारे परिवार को खत्म कर देंगे।"

रुद्र की बात सुनकर जसवीर और जंगशेर के शरीर में कपकपी उठ गई अभी कुछ समय पहले वे दोनों ये सोचकर खुश हो रहे थे कि अब उनका परिवार भी निचले स्तर से उठकर आओगे जाएगा पर रुद्र की बातों ने उन दोनों को धरती पर पटक दिया। उन्हें भी रुद्र की बात समझ में आ गई थी कोई भी राजसी परिवार नहीं चाहेगा कि उनका जितना ताकतवर एक और परिवार खड़ा हो जाए इसीलिए वे ऐसा कुछ होने से पहले ही उस परिवार को पूरी तरह नष्ट कर देंगे और सम्राट को इस चीज की बनक भी नहीं लगेगी।

जसवीर और जंगशेर अपने परिवार को और भी ज्यादा ताकतवर बनाना चाहते थे पर वे दोनों ये बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि उनका परिवार पूरी तरह खत्म हो जाए।

सभी के चेहरे पर ड़र देखकर राजीव मुस्कुराया और सभी लोगों से कहा "आप सभी को क्या लगता है एक परिवार को ताकतवर बनानें के लिए किस चीज की जरूरत पड़ती है?"

इसका जवाब कनिका ने देते हुए कहा "बहुत सारी ताकत बड़ाने वाली दवाइयां और स्पिरिचुअल स्टोन।"

राजीव बोला "नहीं. एक परिवार को ताकतवर बनाने के लिए ताकतवर श्रेष्ठ की जरूरत पड़ती है जैसे की कौशिक परिवार के पास दो ताकतवर श्रेष्ठ है और बिल्कुल इसी तरह मेहरा परिवार के पास 12 ताकतवर श्रेष्ठ है जिनकी ताकत कौशिक परिवार के दो ताकतवर श्रेष्ठ जितनी है बिल्कुल इसी तरह हर राज

से उनका परिवार इतना ज्यादा ताकतवर है।

इतना कहने के बाद राजीव ने बाहर का नजारा देखते हुए आगे कहां "चलो मैं आपको इस योजना की तैयारी के बारे में बताता हूं। ये योजना उस वक्त शुरू हुई थी जब आप तीनों का परिवार एक समृद्ध परिवार था पर हमारे सम्राट ने आपके परिवार से सब कुछ छीन लिया जिस वजह से आपका परिवार इतना ज्यादा कमजोर हो गया किसी का भी ध्यान आपके परिवार पर नहीं गया। सभी लोगों को लगता है कि आपका परिवार बहुत ज्यादा कमजोर है पर उन सात राजसी परिवार वालों ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि आपके पास अभी तक तीन पुश्तैनी मार्शल आर्ट है जो पीडियो से आपके परिवार में चली आ रही है।"

"आपके पूर्वजों ने उन पुश्तैनी मार्शल आर्ट को देते वक्त कहा होगा कि इनकी रक्षा अपनी जान गवा कर भी करना उन तीनों मार्शल आर्ट का आपके पास होने का मतलब है कि आप आज भी अपने परिवार को पहले की तरह ताकतवर परिवार बना सकते हैं।"

इतना कहने के बाद राजीव ने उन सभी की तरफ देखा और कहा "तुम तीनों के पास जो निचले स्तर की मार्शल आर्ट है जब उनको मिलाया जाएगा उस वक्त एक ऐसी मार्शल आर्ट तैयार होगी जो ऊपरी अस्तर की मार्शल आर्ट से भी बहुत ज्यादा ताकतवर होगी।"

जैसे ही सभी लोग राजीव कि वह बात सुनते हैं उनके चेहरे पर हैरानी के भाव आ जाते हैं किसी को भी नहीं लगा था उनके पास जो निचले स्तर के मार्शल आर्ट है वह इतनी

ताकतवर मार्शल आर्ट में भी बदल सकती है।

इधर रूद्र ने राजीव की बात सुनकर अपने आप से कहा "मुझे अब समझ में आया मास्टर राजेश तीनों परिवार की पुश्तैनी मार्शल आर्ट को इकट्ठा करने के पीछे क्यों लगे थे क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले से ही पता था और कौन नहीं चाहेगा उनके पास इतनी ज्यादा ताकतवर मार्शल आर्ट हो।"

राजीव मेज के पास चला गया और उसने अपनी स्पेस रिंग के अंदर से एक किताब बाहर निकालते हुए कहा 'इस किताब के अंदर वह तरीका लिखा है जिसकी मदद से तुम लौग अपनी-अपनी मार्शल आर्ट को एक कर सकते हो।"

राजीव की बात सुनकर रूद्र ने उस किताब को देखते हुए कहा "इसका मतलब राज परिवार ही वह तरीका जानता है जिसकी मदद से ताकतवर मार्शल आर्ट बनाई जा सकती है।"

राजीव मुस्कुरायो और उसने कहा 'बिल्कुल सही तुम सच में बहुत ज्यादा समझदार हो।"

इतने कहने के बाद राजीव ने तीनों परिवार के मुखिया की और देखते हुए कहा "तीनों परिवार के मुखिया अपनी-अपनी पुश्तैनी मार्शल आर्ट को मेज पर रख दीजिए।"

राजीव की बात सुनकर कनिका ने तुरंत अपने परिवार की पुश्तैनी मार्शल आर्ट को निकाल कर मेज पर रख दिया मेहरा परिवार ने विवेक को भेज कर वर्मा परिवार से वह पुश्तैनी मार्शल आर्ट लेने की कोशिश की थी पर रुद्र की वजह से वे लोग ऐसा नहीं कर पाए, वरना अगर रुद्र की मुलाकात कनिका के साथ जंगल में नहीं होती वे लुटेरे कब के कनिका से वह पुश्तैनी मार्शल आर्ट लेने के बाद मेहरा परिवार को दे चुके होते।

इधर जसवीर और जंगशेर को कुछ याद आया और उनके चेहरे उतर गए उनके उतरे हुए चेहरे को देखकर राजीव की मुस्कुराहट चली गई और उसने गंभीर होकर कहा "क्या हुआ अब तुम मुझे ये मत कहना तुम्हारे पास वह पुश्तैनी मार्शल आर्ट नहीं है?"

राजीव की बात सुनकर जसवीर तुरंत अपने घुटनों के बल बैठ गया और उसने तुरंत राजीव से कहा "राजकुमार मुझे माफ करना मेहरा परिवार ने हमारे ऊपर हमला करके उस पुश्तैनी मार्शल आर्ट को छीन लिया था।"

जंगशेर भी तुरंत जसवीर की बगल में अपने घुटनों के बल बैठ गया और उसने भी राजीव से माफी मांगते हुए कहा "मुझे भी माफ करना हमारी मार्शल आर्ट को भी मेहरा परिवार ने धोखे से छीन लिया।"

हालांकि जंगशेर ने खुद अपनी इच्छा से मध्य स्तर की मार्शल आर्ट के बदले में अपनी पुश्तैनी मार्शल आर्ट दी थी पर वह राजीव को सब कुछ सच नहीं बता सकता था वरना राजीव तुरंत जंगशेर को मरवा डालेगा।

राजीव ने गुस्से में अपने हाथ को टेबल पर दे मारा और उसका पूरा शरीर गुस्से की वजह से काप उठा राजीव ने उन दोनों पर चिल्लाते हुए कहा "क्या तुम दोनों अपने परिवार का मुखिया बनने के लायक भी हो? तुम्हारे पूर्वजों ने तुमसे साफ-साफ कहा होगा उन पुश्तैनी मार्शल आर्ट की रक्षा अपनी जान गंवाकर भी करना क्योंकि वे दोनों मार्शल आर्ट तुम्हारी जान से भी बहुत ज्यादा कीमती थी।"

राजीव की बात सुनकर जंगशेर ने कुछ पल सोचा और फिर राजीव को सुझाव देते हुए कहा "पर राजकुमार आपका राज परिवार बहुत ज्यादा ताकतवर है और आपके पास खजानो की भी कमी नहीं होगी, क्यों ना आप इस मार्शल आर्ट जितनी ताकतवर एक और मार्शल आर्ट दे दीजिए।"

जंगशेर की बात सुनकर राजीव को जंगशेर पर बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगा राजीव का मान जंगशेर को मारने का कर रहा था उसने जंगशेर पर चिल्लाते हुए कहा "तुम्हें क्या लगता है इतनी ताकतवर मार्शल आर्ट सड़क पर पड़ी हुई मिल जाएगी? हमारे राज परिवार के पास भी चार ऐसी मार्शल आर्ट है जो ऊपरी अस्तर से ज्यादा ताकतवर है और उन चारों मार्शल आर्ट पर भी सातो राजसी परिवारों की नजर रहती है अगर उनमें से एक भी मार्शल आर्ट गायब हुई सभी सातों राजसी परिवारों को इस बारे में पता चल जाएगा।"

राजीव की बात सुनकर जंगशेर कुछ और बोलने ही वाला था तभी राजीव ने जंगशेर को चुप करते हुए कहा "चुप हो जाओ अगर तुमने एक और शब्द बोला मैं तुम्हें जान से मार डालूंगा।"

इतना कहने के बाद राजीव इधर-उधर घूमने लगा उसने अपने आप से कहा "अब मैं पिताजी को इस बारे में क्या कहूंगा की सारी योजना पर पानी फिर गया है?"

इस वक्त राजीव को जंगशेर और जसवीर पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था राजीव को इतना ज्यादा गुस्सा आ रहा था वह किसी भी पल उन दोनों को मार सकता था आखिरकार उन दोनों ने इतनी कीमती मार्शल आर्ट को जो गवा दिया था।

इधर अपने सामने का नजारा देखकर रुद्र के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और वह राजीव के पास जाने लगा।

आखिरकार रुद्र क्या करना चाहता था? और उसके दिमाग में क्या चल रहा है? क्या रुद्र, जसवीर को इस मुसीबत से निकाल पाएगा? जानने के लिए पढ़ते रहिए l
 

Vk1989

Fd
349
903
94
Ch 49 - सौदे का खुलासा

राजीव बहुत ज्यादा परेशान था और उसके चेहरे पर डर के भी भाव थे आखिरकार उसके पिता यानी सम्राट का पूरा गुस्सा राजीव के ऊपर जो उतरने वाला था तभी रूद्र, राजीव के पास आया रुद्र के चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थी जहां सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान थे वही रुद्र के चेहरे पर चिंता का नामोनिशान नहीं था।

रूद्र ने अपना हाथ ऊपर उठाया और फिर अचानक से उसके हाथ में दो किताब चमकने लगी रुद्र बोला "राजकुमार आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मेरे पास गुप्ता परिवार और कुमार परिवार की पुश्तैनी मार्शल आर्ट है।"

"क्या कहा." रुद्र के हाथ में अपने-अपने परिवार की पुश्तेनी मार्शल आर्ट देखकर दोनों परिवार मुखिया स्तब होकर रूद्र को देखने लगे विशेष रूप से जंगशेर बहुत ज्यादा हैरान था क्योंकि उसे रुद्र की शक्ति का अंदाजा नहीं था।

रूद्र को यह दोनों मार्शल आर्ट मास्टर राजेश की स्पेस रिंग के अंदर से मिली थी और रुद्र ने गुप्ता परिवार की मार्शल आर्ट उन्हें इसलिए नहीं दी थी क्योंकि रूद्र को डर था की कोई दोबारा से आकर जसवीर से उस पुश्तैनी मार्शल आर्ट को ना छीन ले।

"हा हा हा हा. रुद्र तुम सच में बहुत ज्यादा अद्भुत हो तुम ऐसे-ऐसे काम कर देते हो जिनको करना नामुमकिन है मुझे आज समझ में आया मास्टर यशवंत तुम्हारी इतनी ज्यादा तारीफ क्यों करते हैं।"

राजीव रूद्र को गले मिलाने के लिए उसकी ओर बढ़ा और बोला "अगर आज तुम यहां पर नहीं होते मैं पिताजी के कार्य को नहीं कर पाता।"

रूद्र ने सिर हिलाया और अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के बाद कहा "चलो ठीक है वैसे भी मैंने यह सब वर्मा परिवार के लिए किया है।"

"हां हां भले ही तुमने ये सब वर्मा परिवार के लिए किया है पर तुमने मेरी भी बहुत ज्यादा मदद की है।" इतना कहने के बाद राजीव मुस्कुराया और रुद्र को शाबाशी देते हुए उसके कंधे तफतपाए।

राजीव ने तीनों पुश्तैनी मार्शल आर्ट को इकट्ठा कर लिया और उन्हें मेज पर रख कर बोला "चलो अब इन्हें एक करने का वक्त हो गया है पर इससे पहले तुम लोगों को फैसला करना होगा जब तीनों परिवार एक हो जाएंगे परिवार का मुखिया कौन बनेगा और जो कोई भी परिवार का मुखिया बनेगा उसी की देखभाल में यह मार्शल आर्ट रहेगी।"

राजीव की बात सुनकर जंगशेर तुरंत खड़ा हो गया और उसने अपने चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट लाते हुए राजीव से कहा "राजकुमार फिलहाल मे तीनों परिवार का मुखिया बनने के बिल्कुल लायक हूं वर्मा परिवार के अंदर कुल चार सदस्य हैं और गुप्ता परिवार लगभग खत्म ही हो चुका है पर मेरा परिवार इन लोगों के परिवार से बहुत ज्यादा समृद्ध है तीनों परिवार का मुखिया बनने के बाद मे इन लोगों का अपने बच्चो की तरह ख्याल रखूंगा और राज परिवार की सात राजसी परिवार को संभालने में मदद करूंगा।"

इतना कहने के बाद जंगशेर, राजीव के पास जाने लगा पर तभी किसी मजबूत हाथ ने जंगशेर को आगे जाने से रोक लिया। जंगशेर को पकड़ने वाला और कोई नहीं बल्कि जसवीर था। जसवीर ने जंगशेर को घूरते हुए कहा "तुम फिलहाल अभी-अभी तीसरे सितारे पर पहुंचे हो जरा एक बार मुझे ध्यान से देखो और फिर बताओ क्या तुम मेरा सामना कर सकते हो।"

जंगशेर जानता था कि जसवीर चौथे सितारे पर पहुंच गया है पर उसने अपनी भौहे चड़ा ली और व्यंग्य करते हुए कहा "क्या हुआ अगर तुम ताकतवर हो पर मेरा परिवार तुम्हारे परिवार से ज्यादा ताकतवर है मेरे परिवार के अंदर बहुत सारे लोग हैं और वही तुम्हारे परिवार के अंदर एक भी लोग नहीं।"

इसका जवाब अवनी ने देते हुए कहा "क्या हुआ अगर तुम्हारे परिवार के पास बहुत सारे लोग हैं मैं भी पिछले कुछ दिनों से सोम पर्वत के सभी बिखरे हुए लोगों को इकट्ठा कर रही हूं और मैंने 500 से भी ज्यादा लोगों को इकट्ठा कर लिया है अगर ताकत की बात की जाए उनमें से 30 से भी ज्यादा दूसरे सितारे पर है।"

अवनी की बात सुनकर जंगशेर जोर-जोर से हंसने लगा और उसने गुप्ता परिवार का मजाक बनाते हुए कहा "तुम क्या चाहती हो हम लोग तुम्हें तीनों परिवार का मुखिया बना दे सभी लोग जानते हैं तुम्हारा ताल्लुक लुटेरों के साथ है अगर हमने तुम्हें मुखिया बना दिया सातो राजसी परिवार हमारे ऊपर हसेंगे भला हम एक लुटेरे को अपने परिवार का मुखिया कैसे बना सकते हैं?"

बगल में खड़ा हुआ रूद्र भी उन सभी की बातें सुन रहा था उसने उन सभी के ऊपर हंसते हुए कहा "अभी आठवां राजसी परिवार बना भी नहीं और इन्होंने अभी से लड़ना शुरू कर दिया।"

मास्टर जगत और राजीव को भी उन सभी की नादानी पर हंसी आ रही थी यह लोग बिल्कुल भी नहीं जानते थे अगर गलती से भी इस बारे में सातों राजसी परिवार को पता चल गया, वे लोग आठवां राजसी परिवार बनने से पहले ही इन तीनों के परिवार को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

कनिका को भी उन सभी पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा था क्योंकि उन्होंने वर्मा परिवार को पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया था वे लोग वर्मा परिवार को इस लायक भी नहीं समझ रहे थे कि उनकी राय लेनी भी जरूरी समझे।

पर तभी मेज पर किसी ने हाथ मारा और उस आवाज को सुनकर सभी लोग शांत हो गए सभी को शांत कराने वाला और कोई नहीं बल्कि समर वर्मा था। इस वक्त समर का बच्चों वाला स्वभाव पूरी तरह खत्म हो गया था और उसकी आंखें स्थिर थी यहां तक की समर का ऐसा रूप देखकर रुद्र की भौहे चढ़ी गई।

समर ने सभी को देखा और डर्ड संकल्प के साथ कहा "इस जगह पर तीनों परिवार का मुखिया बनने के लिए अगर कोई लायक है वह वर्मा परिवार है।"

समर की बात सुनकर जंगशेर का बेटा विवेक भड़क गया और उसने समर से कहा "बच्चे ये तू क्या बोल रहा है इस जगह पर सबसे ज्यादा कमजोर परिवार तेरा है।"

विवेक की बात सुनकर समर के चेहरे पर शैतानी हंसी आ गई उस हंसी को देखकर सभी लोगों को किसी की याद आने लगी और वह और कोई नहीं बल्कि रूद्र था अवनी ने समर को देखते हुए कहा "ये लड़का भी उस रुद्र की तरह बनता जा रहा है।"

समर पूरे आत्मविश्वास के साथ बोला "मैं मानता हूं मेरे और मेरी बहन के अलावा हमारे परिवार के अंदर एक सिपाही और एक सलाहकार है जो कि ज्यादा लोग नहीं है और ना हीं हमारे परिवार के अंदर ताकतवर मार्शल आर्ट, हथियार और दवाइयां है पर हमारे पास कुछ ऐसा है जो आप तीनों परिवार के पास बिल्कुल भी नहीं है।"

इतना कहने के बाद समर ने रुद्र की ओर देखते हुए कहा "हमारे पास सलाहकार रूद्र है और आप सभी को हमारे सलाहकार की ताकत के बारे में पता है।"

समर की बात सुनकर जंगशेर बोखला गया और उसने रुद्र की ओर इशारा करते हुए कहा "तुम्हारे कहने का मतलब है हम इसे अपने परिवार का मुखिया बना दे। मुखिया बनने के बाद तीनों परिवारों का सारा खजाना इसके पास होगा और मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।"

रुद्र, समर की बगल में खड़ा था और उसने समर के अंदर इतना आत्मविश्वास कभी नहीं देखा था उसने आगे बढ़ते हुए अपने आप से कहा "यह लड़का कभी-कभी मेरे ऊपर इतना ज्यादा विश्वास करता है मैं इसे बिल्कुल भी निराश नहीं करूंगा।"

इतना कहने के बाद रूद्र ने अपने स्पेस रिंग के अंदर से एक कागज बाहर निकाला और उसे मेज पर रख दिया इस कागज के ऊपर वह सौदा था जिसे कौशिक परिवार ने रुद्र के साथ किया था और जैसे ही राजीव की नजर उस सौदे पर गई उसे अपनी आंखों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ उसके शरीर में कप कपी उठ गई और वह तुरंत अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया यहां तक की इतनी देर से शांत खड़े मास्टर जगत की आंखें भी सुकड़ गई।

कौशिक परिवार सात राजसी परिवार में से एक था और वर्मा परिवार बिल्कुल भी कौशिक परिवार के साथ सौदा करने के लायक नहीं था। सात राजसी परिवार के साथ सिर्फ बाकी के छः राजसी परिवार ही सौदा कर सकते थे क्योंकि उनके अंदर ही इतनी ज्यादा क्षमता थी।

जब से मास्टर जगत राजीव के साथ इस जगह पर आए थे उन्होंने अपने मुंह से एक भी शब्द नहीं निकाला था पर रुद्र के कारनामे ने उन्हें बोलने पर मजबूर कर दिया "लड़के तूने यह सब कैसे किया?"

मास्टर जगत की बात सुनकर रूद्र ने उनकी तरफ देखा और धीरे से मुस्कुराया फिर सभी लोगों की तरफ देखते हुए कहा "हालांकि कौशिक परिवार का सौदा मेरे साथ है ना कि वर्मा परिवार के, पर जब तक मैं वर्मा परिवार के साथ हूँ उन्हें तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है। यहां तक कि तुम दोनों का परिवार भी सिर्फ मेरे लिए बोझ है तुम्हारे परिवार के बिना भी मैं अपने परिवार को राजसी परिवार जितना ताकतवर बना सकता हूं।

रुद्र की बात सुनकर सभी की बोलती बंद हो गई और किसी की भी हिम्मत बोलने की नहीं हो रही थी रुद्र की बात सुनकर कनिका ने शर्माते हुए रुद्र की ओर देखा जिसके चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट थी और वह पूरा आत्मविश्वास से भरा हुआ था।

वही समर कुर्सी पर अपना सीना चौड़ा करके बैठा हुआ था जैसे कि वह पहले से ही जानता था की कुछ ऐसा ही होने वाला है।

अब आगे क्या होगा, क्या सभी लोग वर्मा परिवार को तीनों परिवार का मुखिया बनाने के लिए तैयार हो जाएंगे? या फिर वर्मा परिवार के अंदर कम सदस्य देखकर कुमार परिवार को मुखिया बना देंगे? जानने के लिए पढ़ते रहिए l
 
Top